बरोनी थानाधिकारी ने बताया कि खेड़ी मानपुर के छापर में शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे तेज बदूब आने लगी। इस पर कुछ ग्रामीणों ने देखा तो एक जना बिलायती बबलू के झुरमुट में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। जिस पर सरपंच को मौके पर बुलवाया। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक हरिराम (54) कालबेलिया पुत्र चतरनाथ कालबेलिया निवासी जयलालपुरा बौंली सवाईमाधोपुर परिवार के साथ करीब 6 माह से खेड़ी मानपुर के जंगल में डेरा डालकर बिलायती बबलू को उखाड़ उसे जलाकर कोयला बनाने का काम कर रहा था।
मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई। मृतक के पुत्र राजेश ने बताया कि पिता हरिराम आदतन शराबी थे और नशे में उन्होंने अपने शर्ट से पेड़ पर बांधकर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। तीन दिन पूर्व उसके पिता डेरे निकले थे। उन्हें ढूंढने निकले तो उनका शव एक पेड पर फांसी फंदे पर लटका हुआ था। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
छज्जे की पट्टी टूटकर गिरने से महिला घायल
पीपलू. कस्बे के घाणा चौराहा स्थित एक दुकान के छज्जे की पट्टी टूटकर गिरने से एक महिला घायल हो गई। लोहरवाड़ा निवासी काली पत्नी रामलाल गाडिय़ा लोहार घाणा चौराहे पर चाय पीने के लिए आई थी। चौराहे पर स्थित दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रही थी। अचानक छज्जे की पट्टी टूट कर गिरने से महिला घायल हो गई। उपस्थित लोगों ने तुरंत महिला को सीएचसी पीपलू में इलाज हेतु पहुंचाया। जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार करके टोक रेफर किया गया।
पीपलू. कस्बे के घाणा चौराहा स्थित एक दुकान के छज्जे की पट्टी टूटकर गिरने से एक महिला घायल हो गई। लोहरवाड़ा निवासी काली पत्नी रामलाल गाडिय़ा लोहार घाणा चौराहे पर चाय पीने के लिए आई थी। चौराहे पर स्थित दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रही थी। अचानक छज्जे की पट्टी टूट कर गिरने से महिला घायल हो गई। उपस्थित लोगों ने तुरंत महिला को सीएचसी पीपलू में इलाज हेतु पहुंचाया। जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार करके टोक रेफर किया गया।