बीसलपुर बांध के पानी से शव को बाहर निकाला, जिसकी पेंट की जेब में ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस प्रशांत कुमार मीणा पुत्र हरीशचंद्र का मिला। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने रात्रि अंधेरे के चलते शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। उन्होंने बताया कि युवक शादीशुदा एवं एक बच्चे का पिता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक बेरोजगारी से परेशान था। उसने मृत्यु से पूर्व सोशल मीडिया के स्टे्टस पर भी अपनी परेशानी से जुड़ी पोस्ट की थी। इसमें युवक ने स्वयं की मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराने का जिक्र किया।पुलिस ने मंगलवार प्रात: मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुदर््किया है।
राजमार्ग किनारे शव मिला निवाई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर बायपास सडक़ किनारे खाई में मंगलवार शाम शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ट्रक यूनियन के समीप सडक़ किनारे खाई में ईश्वर (35) पुत्र नारायण बैरवा निवासी कोड्याई बौंली सवाईमाधोपुर का शव मिला है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। मौके पर एमओबी और एफएसएल टीम को बुलवा है। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दियाहै। मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है और ढाबे पर काम करता था। प्रथम दृश्टया अधिक शराब पीने से मृत्यु होना लग रहा है। बुधवार को पोस्टमार्टम होगा।