scriptकांग्रेस के इस प्रत्याशी पर सात करोड़ की सम्पति पर 6 करोड रुपए का ऋण है बकाया | Debt of Rs 6 crores on assets of seven crore is outstanding | Patrika News

कांग्रेस के इस प्रत्याशी पर सात करोड़ की सम्पति पर 6 करोड रुपए का ऋण है बकाया

locationटोंकPublished: Nov 18, 2018 02:20:54 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

debt-of-rs-6-crores-on-assets-of-seven-crore-is-outstanding

कांग्रेस के इस प्रत्याशी पर सात करोड़ की सम्पति पर 6 करोड रुपए का ऋण है बकाया

निवाई. विधानसभा क्षेत्र निवाई से दूसरी बार कांग्रेस से प्रशान्त बैरवा चुनाव मैदान में है। उनके पास लगभग 7 करोड़ रुपए की सम्पति है। जिस पर करीब साढे 6 करोड रुपए का ऋण है। पिछले 5 साल में सम्पत्ति करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए बढ़ी है। उनकी पत्नी के पास करीब 2 लाख रुपए की नकदी एवं करीब 1 लाख रुपए के आभूषण है।
प्रशान्त बैरवा, 41 साल

विधानसभा क्षेत्र: निवाई
शिक्षा: बीकॉम, एल एल बी, पेशा: व्यवसाय

कुल संपत्ति: 7 करोड़ लगभग

ब्यौरा 2018 2013

चल संपत्ति 2.22.30000 2391895

अचल संपत्ति 2.50.80000 2550600

आभूषण 100000 60000

वाहन 2.80.50000 2885000
आपराधिक केस कोई नहीं

पांचूलाल ने भरे दो नामांकन

टोंक. विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को टोंक में तीन प्रत्याशियों ने चार नामांकन-पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग ऑफिसर सी. एल. शर्माने बताया कि टोंक विधानसभा क्षेत्र से शिव सेना के प्रत्याशी पांचूलाल सैनी ने दो नामांकन-पत्र पेश किए। वहीं बसपा से प्रत्याशी मोहम्मद अली न निर्दलीय के रूप में नीलिमा आमेरा ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किया।
दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
मालपुरा. विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को शिव सेना के राधेश्याम वैष्णव व अम्बेडकर राईट पार्टी ऑफ इण्डिया के शशिपाल ने अपना नामांकन पेश किया है। अब तक कुल 9 प्रत्याशियों की ओर से 11 नामांकन पत्र दाखिल करवाए है।
बद्रीलाल ने भरा निर्दलीय फार्म
निवाई. विधानसभा चुनाव को लेकर निवाई विधानसभा क्षेत्र से बद्रीलाल बैरवा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। (नि.सं.)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो