मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय, छात्रावास के लिए दी राशि
टोंकPublished: Nov 09, 2022 08:36:56 pm
मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है इस सच को अंगीकार करने के लिए दिल को मजबूत, लोक लाज को दरकिनार की पहल जरूरी है। किसी भी कुरीति एवं बुराई को छोडऩे की शुरुआत खुद से करनी पड़ती हैं।


मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय, छात्रावास के लिए दी राशि
पीपलू. मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है इस सच को अंगीकार करने के लिए दिल को मजबूत, लोक लाज को दरकिनार की पहल जरूरी है। किसी भी कुरीति एवं बुराई को छोडऩे की शुरुआत खुद से करनी पड़ती हैं। उपखंड क्षेत्र के ईस्माइलपुरा में राकेश बैरवा (वरिष्ठ अध्यापक) ने ऐसी पहल करते हुए अपनी दादी की तीये की बैठक अवसर पर मालपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा की उपस्थिति में सर्वसहमति से मृत्यु भोज नहीं करने का फैसला लिया।