scriptबीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टूट रही आस, किसान कर रहे बुवाई | Decision to release water in canals is delayed | Patrika News

बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टूट रही आस, किसान कर रहे बुवाई

locationटोंकPublished: Nov 23, 2020 04:47:34 pm

Submitted by:

pawan sharma

बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टूट रही आस, किसान कर रहे बुवाई

बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टूट रही आस, किसान कर रहे बुवाई

बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए टूट रही आस, किसान कर रहे बुवाई

राजमहल. क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बीसलपुर बांध की दायी व बायीं मुख्य नहरों में सिंचाई की मांग के साथ ही सिंचाई के लिए पानी छोडऩे की आस लगाये बैठे किसानों की उम्मीदों पर दिनोंदिन पानी फिरने लगा है। प्रशासन की ओर से अब तक नहरों में सिंचाई के लिए पानी छोडऩे पर निर्णय तक नहीं करने व फसल बुआई में हो रही देरी के चलते किसान बारिश व नजदीकी कुओं की आस पर सरसों व गेंहू, चने आदि की फसलें बुआई करने में लगे है।
किसानों ने बताया कि नहरों से सिंचाई के लिए पानी आने का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। मगर बार-बार किसानों की मांग के बावजूद सरकार की ओर से पानी छोडऩे के लिए कोई निर्णय नहीं करने के बाद वो अब करीबी एक दूसरे किसानों के कुओं से किराये पर पानी पिलाकर सिंचाई करने व सर्दी कें मौसम में बारिश की आस को लेकर बुआई करने लगे है। जिससे कुछ फसल होने की उम्मीद है।
किसानों के अनुसार सिंचाई के पानी को लेकर सरसों की फसल पछेती हो रही है। मगर फिर भी सरसों में सिंचाई की कम आवश्यकता होने व कम सिंचाई में भी अच्छी पैदावार होने के चलते लोग अभी भी सरसों की बुआई कर रहे है। गेंहू की फसल में पानी की अधिक मात्रा के कारण किसान एक दूसरे किसानों के कुओं से किराये पर पानी लेकर कृषि की तैयारी करने लगे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो