scriptतैराकी में पीपलू के दीपक व मालपुरा के जीतराम ने बाजी मारी | Deepak of Peeplu and Jeetram of Malpura won in swimming | Patrika News

तैराकी में पीपलू के दीपक व मालपुरा के जीतराम ने बाजी मारी

locationटोंकPublished: Oct 23, 2021 06:24:17 pm

Submitted by:

Vijay

तैराकी प्रतियोगिता

तैराकी में पीपलू के दीपक व मालपुरा के जीतराम ने बाजी मारी

तैराकी में पीपलू के दीपक व मालपुरा के जीतराम ने बाजी मारी


पीपलू. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में 65 वीं तैराकी, जूडो, कुश्ती एवं जिमनास्टिक क्रीड़ा की फ ाइनल प्रतियोगिताएं हुई, जिनमें तैराकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग 17 वर्ष की चैंपियनशिप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा व 19 वर्ष चैंपियनशिप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू ने प्राप्त की। इसी तरह 17 वर्ष में बेस्ट तैराक राउमा विद्यालय मालपुरा का छात्र जीतराम चौधरी रहा। वहीं 19 वर्ष बेस्ट तैराक दीपक योगी राउमा विद्यालय पीपलू का छात्र रहा। तैराकी में बालिका वर्ग 19 वर्ष में चैंपियनशिप राउमा विद्यालय पीपलू व 17 वर्ष बालिका वर्ग में राउमा विद्यालय नवरंगपुरा विजेता रही। कुश्ती प्रतियोगिता में बालक वर्ग 17 वर्ष में रा उ मा विद्यालय कोठारी सोडा व 19 वर्ष में राउमा विद्यालय पीपलू विजेता रही। छात्रा वर्ग कुश्ती में संयुक्त विजेता 17 वर्ष में राउमा विद्यालय पीपलू व राउमा विद्यालय कोठारी सोडा विजेता रही। वहीं 19 वर्ष कुश्ती में छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू विजेता रही। जिमनास्टिक 19 वर्ष में राउमा विद्यालय मालपुरा विजेता रही। जूड़ो 17 वर्ष बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवड़ावास चैंपियनशिप विजेता रही। तथा जूडो 17 वर्षीय बालक वर्ग व 19 वर्ष बालक व बालिका वर्ग सभी में राउमा विद्यालय कोठारी सोडा विजेता रही।
वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल आज
टोडारायसिंह. उपखण्ड के राउमावि दतोब में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को होगा। शारीरिक शिक्षक परसराम जाट व कार्यक्रम प्रभारी हेमराज सिखवाल ने बताया कि रविवार को आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच १९ आयु वर्ग में राउमावि दतोब व राउमावि झाड़ली के बीच तथा १७ आयु वर्ग में रामावि चांदली व एचआर मेमोरियल झाड़ली के बीच होगा। इससे पूर्व शनिवार को सेमी फाइनल के अलग-अलग चार मैच हुए। प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्यअतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो