माली समाज तहसील अध्यक्ष अचलेश सैनी ने बताया कि माली समाज बहुल्य वार्डो में विधायक सचिन पायलट ने जिला माली समाज का प्रतिनिधि मण्डल की मांग पर माली समाज बहुल्य वार्डो में 3 करोड़ 25 लाख रु के काम हुए है एवं अन्य कई विकास कार्य प्रस्तावित है।
जिनमें राजीव गांधी कॉलेज से सोलंगपुरा तक सडक़ निर्माण कार्य, माली श्मशान घाट चारदीवारी एवं अन्य निर्माण कार्य, सब्जी मण्डियों के नामकरण एवं नवीनीकरण कार्य, तुम्बीपुरा क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य, नैनसुख की बगीया में सडक़ निर्माण कार्य, गणेश विहार कॉलोनी में सडक़ हेतु, स्वास्तिक नगर में छोटी पुलिया का निर्माण कार्य, सोलंगपुरा मोड़ पर छोटी पुलिया का निर्माण कार्य शामिल है।
जिनका आभार व्यक्त करने के लिए माली समाज तहसील अध्यक्ष अचलेश सैनी व कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष राहुल सैनी के नैतृत्व में माली समाज का प्रतिनिधि मण्डल विधायक सचिन पायलट के आवास पहुंचकर उन्हें आभार व्यक्त करते हुए वार्ड नं. 5 सोलंगपुरा में पी.एच.सी. का निर्माण होना स्वीकृत है जो कि विवाद ग्रस्त स्थान है। जिसे बदलकर वहीं स्थित विद्यालय परिसर में इसका निर्माण करवाने, वार्ड नं. 4 के नैनसुख की बगीया क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी करवाने की मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर जिला माली समाज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामअवतार टांक, पूर्व तहसील अध्यक्ष मोहन लाल बागड़ी, समाजसेवी प्रभू खरोल्या, कल्याण कोतवाल, हरजीराम मारोठ्या, कंमाउंडर विष्णु अजमेरा, तेजमल खरोल्या, युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष नन्दकिशोर सैनी, मोती लाल कोतवाल, कमलेश सैनी पत्रकार, सुखपाल चांदमा वाले, चेतन सैनी, कमलेश सोलंकी, कैलाश सरसवाल, प्रकाशचंद चांदमा वाले, नवरतन सैनी सहित कई समाज बंधुओं ने माली बहुल्य क्षेत्र में हुऐ विकास कार्य व स्वीकृत कार्य के लिए विधायक सचिन पायलट का माला पहनाकर एवं साफा बंधवाकर आभार व्यक्त किया है।