scriptकावड़ यात्रा पर हमला करने के दोषियों को सजा दिलाने की मांग | Demand for convicts to attack Kawad Yatra | Patrika News

कावड़ यात्रा पर हमला करने के दोषियों को सजा दिलाने की मांग

locationटोंकPublished: Aug 25, 2018 10:59:46 am

Submitted by:

Vijay

मालपुरा में शुक्रवार को कावड़ यात्रा पर हमला करने के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को सर्व हिन्दू समाज ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Memoranda assigned

देवली में ज्ञापन देने से पहले नारे लगाते लोग।


देवली. मालपुरा में शुक्रवार को कावड़ यात्रा पर हमला करने के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को सर्व हिन्दू समाज ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले लोग बावड़ी बालाजी मन्दिर परिसर में एकत्र हुए।
जहां विभिन्न वक्ताओं ने कांवडि़ए पर हुए हमले की कड़ी निन्दा की। इससे पहले लोग उपखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्रचारक सहदेव, सियाराम गौतम, सत्यनारायण साहू, दिनेश गौतम, रुपम जिन्दल, मनोज शर्मा, जसवंत सिंह चौहान, जितेन्द्र चौधरी, तेजेन्द्र पारीक, प्रीतपाल सिंह, रामलाल सेन, दिलीप लक्षकार, अशोक मण्डल, विनोद साहू, गोविन्द साहू, कुलदीप चौधरी, बसराम चौधरी, इन्द्रमल पाण्डेता, बुद्धिप्रकाश साहू आदि उपस्थित थे।

टोडारायसिंह. मालपुरा में बीसलपुर से आ रहे कांवडिय़ों पर पथराव के विरोध में शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन व जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा घटना में घायल कांवडिय़ों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। इससे पहले माणक चौक से विभिन्न मार्ग होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन व जुलुस निकाला।
इस दौरान नगरपालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन, सुनील भारत, इंदूशेखर शर्मा, सरप्रताप सिंह, डीआर रामचन्द्र गुर्जर, किशन गुर्जर, नरेन्द्र पाण्डेता, जगदीश पाण्डेता, बाबूलाल गुर्जर, रामराज धाकड़, प्रहलाद चांवला, रतन पांचाल, दिनेश शर्मा, अशोक चौधरी, राजू बेनीवाल, मुकेश कुमार, मुकुल जैन, शंकर लाल सैनी समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोग मौजूद थे।

निवाई. मालपुरा में कांवड़ यात्रियों पर हुए पथराव के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी हरिताभ आदित्य को ज्ञापन सौंप आरोपितों सख्त सजा दिलवाने की मांग की है।


प्रखंड सहसयोजक राकेश खारोल ने बताया शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली। रैली सरस्वती विद्या मंदिर से रवाना होकर अहिंसा सर्किल एवं झिलाय रोड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन देन वालों में जिला संयोजक रुपेश यादव, राजेश कनेसर, कैलाशचंद मीणा, कमलेश सैनी, सुरेश सैनी, गोविंद जायसवाल, राजेंद्र सिंह, सोनू सैन, महेश सैनी, बसराम गुर्जर, गिरिजेश खटाना, अनिल चौधरी, लोकेश चौधरी, शिवराज गुर्जर, अमरसिंह गुर्जर, राजकुमार, हनुमान चौधरी, दिनेश चौधरी,
गोपाल बड़ाना, सुरेंद्र गुर्जर, सियाराम गुर्जर, सतीश बैरवा, महेश सैनी, गोविंद प्रजापत, गणेश अवाना जीतराम जाट, खुशीराम किवाडा, राजू मूंडिया, देवेंद्र सिंह, कैलाशचंद मीणा, राजकुमार राजावत, भवानीशंकर प्रजापत, किशनलाल सोनी, कुशाल शर्मा, सोनू सेन, दिनेश चौधरी, कन्हैयालाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

दिया ज्ञापन
उनियारा. विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों के नाम यहां उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मालपुरा में कांवडिय़ों पर पथराव के मामले में दोषियो के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की है।
विश्व हिन्दू परिषद के तहसील संयोजक विष्णु खिंची की अगुवाई में एसडीओ को दिए गए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सौंपने वालो में ओमप्रकाश, अजय, रोबिन सिंह, रोहित कुमार, मनोज कुशवाहा, रवी वैष्णव, पवन खिंची, आयुष जैन, प्रवीण, बृजेश, आकाश आदि काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्रवाई की मांग
बंथली. मालपुरा में कांवड़ यात्रियों पर हमला व पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाईकी मांग को लेकर शुक्रवार को दूनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो जिला प्रवक्ता भंवरसिंह शेखावत व कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में पहले रैली निकाली तथा बाद में गृहमंत्री के नाम दूनी तहसीलदार के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वालों में रमेश रोझ, अंकित शर्मा, भूपेन्द्रसिंह पगारा, विष्णु चौधरी, बृजेश पाराशर, श्यामसुन्दर शर्मा, पवन शर्मा, योगेश छरंग, विरेन्द्रसिंह चौहान, सोनू कुमावत, योगेन्द्र जैन सहित
अन्य थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो