scriptथोडी परेशानी मगर मिलेगी त्योहारी खुशियां, त्योहारी सीजन के लिए लॉकडाउन की उठी मांग | Demand for lockdown for festive season | Patrika News

थोडी परेशानी मगर मिलेगी त्योहारी खुशियां, त्योहारी सीजन के लिए लॉकडाउन की उठी मांग

locationटोंकPublished: Sep 25, 2020 02:46:22 pm

Submitted by:

pawan sharma

थोडी परेशानी मगर मिलेगी त्योहारी खुशियां, त्योहारी सीजन के लिए लॉकडाउन की उठी मांग
 

थोडी परेशानी मगर मिलेगी त्योहारी खुशियां, त्योहारी सीजन के लिए लॉकडाउन की उठी मांग

थोडी परेशानी मगर मिलेगी त्योहारी खुशियां, त्योहारी सीजन के लिए लॉकडाउन की उठी मांग

टोंक.विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण लगातार हो रही मौंतों से आमजन के साथ व्यापारियों में भी दहशत है। इस कारण व्यापारी वर्ग की ओर से अब दिवाली के त्योहार तक संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडान की आवाज उठने लगी है। व्यापारियों का मानना है दिवाली पर घर में खुशियां लाने के लिए कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए थोड़े समय के लिए लॉकडाउन आवश्यक हो गया है।
व्यापारियों का मानना है कि अभी कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन कर आने वाले त्योहारी सीजन में छुट दी जा सकती है। कुछ का तर्क है कि जिस प्रकार से लॉकडाउन-1 के दौरान सरकारी सभी विभाग बंद रख सख्ती बरती गई थी अगर उसी शक्ति के साथ कुछ समय के लिए लॉकडाउन किया जा सकता है। पत्रिका ने व्यापारियों व जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर चर्चा की।

ज्ञापन देकर कर चुके लॉकडान की मांग
जिले के कुछ उपखण्डों पर तो व्यापारियों ने लॉकडाउन की मांग करते हुए प्रशासन को ज्ञापन देकर गुहार भी लगाई है। साथ ही दुकानों के खुलने व बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया है। ये सब व्यापारियों व आमजन से चर्चा कर किया गया है। कही जगह पर साप्ताहिक बंद रखकर कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

सबसे पहला काम संक्रमण रोकना
लॉकडाउन से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन त्योहार पर किसी प्रकार की जनहानी ना हो इसके लिए कुछ समय के लिए सख्ती के साथ लॉकडाउन पर विचार किया जा सकता है। इसके लिए प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व घोषणा करना होगी, जिससे आमजन आवश्यक जरूरी सामना अपने पास रख सके।
कुशल दासोत, सदस्य सर्राफ संघ

कम समय के अन्तराल में लगता रहे
जिस प्रकार से अभी बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है, उससे कोरोना पर लगाम लगाना मुश्किल है। आगे त्योहार पर कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए तुरंत चर्चा कर कुछ समय के लिए लॉकडाउन किया जा सकता है लॉकडाउन को लगातार ज्यादा दिनों के बजाय कम समय के अन्तराल में चार-पांच बार भी लगाया जा सकता है।उद्योगपति मोईनुद्दीन निजाम
भीड़ बढ़ेगी तो कोरेाना का खतरा भी बढ़ेगा
आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन में बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ेगी तो कोरेाना का खतरा भी बढेगा, इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए लॉकडाउन जैसा कदम उठाना आवश्यक हो गया है चाहे वो कुछ दिनों व हप्तों के लिए ही क्यों ना हो। साथ ही जनता को भी इसमें सहयोग करना होगा।
.लौकेश जैन, अध्यक्ष इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन टोंक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो