उल्लेखनीय है कि राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सरकावास में कार्यरत शिक्षक महेन्द्र मेघवंशी को विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति पर राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय देवपुरा कलां में लगाने की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण विद्यालय में एकत्रित हो गए और नाराजगी जताई। इसके बाद वह विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को लेकर विद्यालय के मुख्यद्वार पर आ गए और शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शनकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद प्रधानाचार्य पवनकुमार जैन की सूचना पर उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों से मोबाइल पर वार्ताकर सोमवार तक समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।
इस पर ग्रामीणों ने सोमवार तक प्रतिनियुक्ति रद्द कर शिक्षक को वापस सरकावास नहीं लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। विद्यार्थियों ने बताया की शिक्षक महेन्द्र मेघवंशी के प्रतिनियुक्ति पर चले जाने से उन्हें पढ़ाई में नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार अवगत कराने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर समस्या से अवगत कराने के बाद विद्यालय पहुंचे अभिभावकों एवं शाला विकास समिति सदस्यों ने कठोर कदम उठाकर विभाग को चेताया है।
इस मौके पर रामलाल गुर्जर, रामफूल गुर्जर, हसंराज गुर्जर, कजोड़ गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, लालाराम कुमावत, नन्दलाल गुर्जर, नारायण मीणा, भंवरलाल मीणा, कमलेश गुर्जर व विद्यार्थी मौजूद थे।