scriptसिंचाई के लिए बीसलपुर बांध का पानी नही दिया तो सडक़ों पर उतरने की दी चेतावनी | Demand to release water in canals from Bisalpur dam | Patrika News

सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध का पानी नही दिया तो सडक़ों पर उतरने की दी चेतावनी

locationटोंकPublished: Oct 29, 2020 08:22:17 pm

Submitted by:

pawan sharma

सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध का पानी नही दिया तो सडक़ों पर उतरने की दी चेतावनी
 

सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध का पानी नही दिया तो सडक़ों पर उतरने की दी चेतावनी

सिंचाई के लिए बीसलपुर बांध का पानी नही दिया तो सडक़ों पर उतरने की दी चेतावनी

दूनी. भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन जिलाध्यक्ष रामदेव गुर्जर के निर्देशन में गुरुवार दूनी तहसील कार्यालय पहुंचे दर्जनों पदाधिकारियों एवं किसानों ने बीसलपुर बांध से रबि सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोडऩे की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री के नाम दूनी तहसीलदार विनिता स्वामी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही किसानों ने ज्ञापन में दस दिन में नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने पर सडक़ों पर उतरने की चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार स्वामी को सौंपे गए ज्ञापन में यूनियन के दूनी अध्यक्ष रामलाल गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर किसानों ने खेतों में रबि फसल की बुवाई कर दी, लेकिन अब उन्हें फसलों की सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता पडऩे लगी है, अब सरकार किसानों के लिए बीसलपुर बांध का पानी नहरों में छोडऩे के आदेश प्रदान करे ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इस मौके पर यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद खटाणा, गणेश गुर्जर, हितेश मेवाड़ा, आशीष शर्मा, गोपेश धाकड़ सहित पदाधिकारी एवं किसान मौजूद थे।नहर में पानी छोडऩे को लेकर बैठक 3 को दूनी. धुवांकला स्थित मोतीसागर बांध से रबि सिचाई को लेकर नहरों में पानी छोडऩे को लेकर देवली एसडीओ भारतभूषण गोयल की अध्यक्षता में 3 नवम्बर को बैठक आयोजित की जाएगी।
बीसलपुर परियोजना के सहायक अभियंता श्रीपत सोलंकी ने बताया कि बैठक में एसडीओ गोयल क्षेत्र के लाभान्वित होने वाले किसानों से सिंचाई के लिए बांध से नहर में पानी छोड़े जाने की तारीख निश्चित करने को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में परियोजना अधिकारी, दूनी तहसीलदार सहित धुवांकला, भरनी, छान एवं दाखियां के किसान भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो