scriptसरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन | Demand to remove encroachment from government land | Patrika News

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

locationटोंकPublished: Dec 05, 2020 08:44:20 am

Submitted by:

pawan sharma

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
 

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

निवाई. ग्राम पंचायत सुनारा के ग्रामीणों ने सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने एवं अतिक्रमण का कार्य रुकवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को विधि एवं मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष एडवोकेट बनवारीलाल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा है। एडवोकेट बनवारीलाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत सुनारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास में सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है, जिस पर कुछ लोग अतिक्रमण करने के लिए उसमें तारबंदी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त सरकारी भूमि को विद्यालय के लिए खेल मैदान के लिए आवंटित किया जाए,जिससे विद्यालय का विकास हो एवं विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था हो। उन्होंने मांग की है कि उक्त भूमि पर को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में श्योजीराम गुर्जर, हनुमान मीणा, गणेशनारायण शर्मा, जयसिंह मीणा, प्रहलाद जांगिड़, मुकेश पारीक, प्रहलाद बैरवा, कैलाश गूगड, बजरंगलाल जाट, तेजमल जाट, रमेशचन्द चौहान, शक्तिसिंह राजावत, सुरेंद्रसिंह राजावत, कमलेश जाट, जितेंद्र बाकोलिया एवं प्रधान बैरवा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

तालाब का कार्य कराने की मांग
टोंक. ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल चतुर्भुज तालाब परिसर पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर चतुर्भुज तालाब सौंदर्य करण समिति सदस्यों ने शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि टीवी अस्पताल व मैरिज गार्डन की तरफ कांटेदार झाडिय़ां व गंदगी के ढेर लगे हैं। यहां सफाई नहीं है। नगर परिषद ने 3 घाटों के कार्य कराए हैं। बाकी कार्य रोक दिए गया है। उन्होंने सभी कार्य कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में निखिल गुप्ता, अजय सांखला, नवरत्न, सागर, महेंद्र सिंह, शंभू शर्मा आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो