scriptDeputy CM सचिन पायलट ने दी एक और सौगात, जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोमा अस्पताल के लिए भूमि की आवंटित | Deputy CM Sachin Pilot allocated land to Trauma Hospital in The Tonk | Patrika News

Deputy CM सचिन पायलट ने दी एक और सौगात, जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोमा अस्पताल के लिए भूमि की आवंटित

locationटोंकPublished: Mar 08, 2019 11:23:14 am

Submitted by:

pawan sharma

उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट (Deputy CM Sachin Pilot) ने फिर टोंक को सौगात दी है। इसबार उन्होंने टोंक में ट्रोमा अस्पताल बनाने के लिए जमीन आवंटित की है।

deputy-cm-pilot-allocated-land-to-troma-hospital-in-the-tonk

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दी एक और सौगात, जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रोमा अस्पताल के लिए भूमि की आवंटित

टोंक. उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट (Deputy CM Sachin Pilot) ने फिर टोंक को सौगात दी है। इसबार उन्होंने टोंक में ट्रोमा अस्पताल बनाने के लिए जमीन आवंटित की है। पायलट के निर्देश के बाद जिला कलक्टर ने सोहेला में 7 बीघा भूमि आवंटित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सोहेला में भूमि आवंटिन होने बाद ट्रोमा अस्पताल (Trauma Hospital Jaipur) बनने का मार्ग खुल हो गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी ने बताया की जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं को देखते हुए काफी दिनों से टोंक में ट्रोमा अस्पताल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस बारे में कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यंत्री सचिन पायलट को पिछले दिनों टोंक आगमन पर अवगत भी कराया था।
इस पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर से बात कर जल्दी ही ट्रोमा अस्पताल जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए थे। इस पर गुरुवार को कलक्टर ने सोहेला में 7 बीघा भूमि ट्रोमा अस्पताल के लिए आवंटित की है।
ट्रोमा अस्पताल बनने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली सडक़ दुर्घटना में घायलों चिकित्सा में राहत मिलेगी। इस पर प्रदेश अभाव-अभियोग सह संयोजक सऊद सईदी, निवाई विधायक प्रशान्त बैरवा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, महावीर तोगड़ा, जिला महामंत्री सलीमुद्दीन खान, सुनील बंसल, शैलेन्द्र शर्मा, हंसराज चौधरी, जिला प्रवक्ता जर्रार खान, युसूफ यूनिवर्सल, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, खेलकूद जिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज खान, बरकात हसीन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष युसूफ इंजिनियर आदि ने खुशी व्यक्त की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो