script

video: मालपुरा में जन्मकल्याणक महोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 21 हाथियों के साथ शोभायात्रा निकाली

locationटोंकPublished: May 22, 2019 09:18:27 am

Submitted by:

pawan sharma

जैन समाज के लोगों के साथ विशाल शोभायात्रा 4 बैण्ड-बाजों की मधुर धुनों के साथ रवाना हुई।
 

digambar-jain-samaj-inaugurated-celebrations-with-21-elephants

video: मालपुरा में जन्मकल्याणक महोत्सव पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 21 हाथियों के साथ शोभायात्रा निकाली

मालपुरा. सकल दिगम्बर जैन समाज व अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज मालपुरा के तत्वावधान में श्री शान्तिनाथ जिनबिम्ब एवं भव्य मानस्तंभ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में मंगलवार को तीर्थंकर बालक के जन्मकल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा निकालते हुए तीर्थंकर बालक की नगर परिक्रमा करवाई।

श्री शान्तिनाथ जिनबिम्ब एवं भव्य मानस्तंभ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ में सुबह पात्र शुद्धि, जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्यमह पूजन, गर्भकल्याणक विधान पूजन, राजमहल में महाराजा विश्वसेन पुत्र रत्न जन्म के समाचार की प्रतिक्षा, तीर्थंकर बालक का जन्म, सौधर्म इन्द्र पदमचन्द जैन गोयल द्वारा अवधि ज्ञान का उपयोग कर तीर्थकर बालक के जन्म के बारे में शचि इन्द्राणी निर्मला देवी को ज्ञान देना, हस्तिनापुर नगरी की ओर सौधर्म इन्द्र का प्रस्थान, शचि इन्द्राणी द्वारा तीर्थंकर बालक के प्रथम दर्शन, सौधर्म इन्द्र का भावविभोर होकर सहस्त्र नेत्रों से तीर्थंकर बालक के दर्शन करने सहित कई क्रियाओं का मंचन किया गया।
समारोह में अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकमचन्द जैन, मंत्री अनिल सूराशाही, महामंत्री त्रिलोक चन्द जैन ने आचार्य इन्द्रनन्दी से आशीर्वाद लिया। जयपुर रोड स्थित पाण्डुक शिला से तीर्थंकर बालक के जन्म पर सौधर्म इन्द्र पदमचन्द-निर्मला देवी गोयल बालक को ऐरावत हाथी पर, धनपति कुबेर ओमप्रकाश-आशा देवी जैन सहित सभी इन्द्र-इन्द्राणियां 21 हाथियों पर सवार होकर, शाही बग्गी में अष्टकुमारियां, ज्ञानमति महिला मण्डल, शांतिनाथ महिला मण्डल, पाण्डुक शिला महिला मण्डल, महावीर महिला मण्डल, वीर महिला मण्डल, आदिनाथ महिला मण्डल की सदस्य महिलाओं, जैन प्रिन्सेज बालिका ग्रुप, आदिनाथ बालिका मण्डल सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के लोगों के साथ विशाल शोभायात्रा 4 बैण्ड-बाजों की मधुर धुनों के साथ रवाना हुई।
जो कस्बे के व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, नवीन मण्डी, गांधी पार्क, माणक चौक, आजाद चौक, ज्योति मार्केट से प्रमुख मार्गों से होती हुई पाण्डुक शिला पहुंची। पाण्डुक शिला पर सौधर्म इन्द्र पदमचन्द जैन द्वारा जल से प्रथम जन्माभिषेक किया गया।
इसके बाद सभी इन्द्रों ने व श्रद्धालुओं ने जन्माभिषेक किया। दोपहर में समारोह स्थल पर तीर्थंकर बालक के संस्कार परिदृश्य पर आचार्य इन्द्रनन्दी द्वारा क्रियाएं सम्पन्न करवाई गई। शास्त्र सभा के बाद रात्रि में सौधर्म इन्द्र का अनेक रूपों में ताण्डव नृत्य, तीर्थंकर बालक का पालना झुलाना, बाल क्रिड़ाओं का मंचन किया गया।

चातुर्मास का श्रीफल किया भेंट:-समारोह में अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकमचन्द जैन, महामंत्री त्रिलोकचन्द जैन, मंत्री अनिल सूराशाही, प्रचार मंत्री रेखा जैन, कोषाध्यक्ष गोविन्द जैन, हुकमचन्द जैन डिग्गी, प्रकाशचन्द जैन, राकेश नेवटा, मिडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार जैन, महावीर प्रसाद जैन, ताराचन्द जैन, धर्मचन्द जैन, आशीष गोयल सहित कई श्रद्धालुओं ने आचार्य इन्द्रनन्दी को ससंघ वर्ष 2019 का चातुर्मास अग्रवाल सेवा सदन डिग्गी में करने का श्रीफल भेंट कर विनती की।

ट्रेंडिंग वीडियो