scriptमहामारी से महामुकाबला – जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किट बांटे | Distribute kits of free food items to the needy people | Patrika News
टोंक

महामारी से महामुकाबला – जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किट बांटे

राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के तहत भामाशाह राजकुमार मीणा व बोटून्दा सरपंच शीला मीणा की ओर से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के नि:शुल्क किट बांटे गए।

टोंकMay 14, 2021 / 08:12 pm

pawan sharma

महामारी से महामुकाबला - जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किट बांटे

महामारी से महामुकाबला – जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किट बांटे

राजमहल. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान के तहत भामाशाह राजकुमार मीणा व बोटून्दा सरपंच शीला मीणा की ओर से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के नि:शुल्क किट बांटे गए। राजमहल के सांईंजी के बाग परिसर में आधा दर्जन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के नि:शुल्क किट सौंपे है।
इसी प्रकार बीसलपुर बांध की वर्कचार्ज कॉलोनी प्रथम व द्वितीय में लगभग एक दर्जन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के किटों के साथ ही नि:शुल्क मास्क सौंपकर कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान समाज सेवक बुद्धिप्रकाश दबकिया, सुनिल मीणा आदि मौजूद थे।
गाइड लाइन की पालना में होगा रसद सामग्री का वितरण
टोंक. जिले में रसद विभाग की ओर से रसद सामग्री का वितरण राशन डीलर कोरोना गाइड लाइन की पालना में करेंगे। जिला रसद अधिकारी विनिता शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शाासन सचिव नवीन जैन ने बैठक ली है। इसमें निर्देश दिए कि राशन डीलर कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए रसद सामग्री का वितरण करेंगे। राशन डीलर प्रति दिन सुबह-शाम 25-25 के उपभोक्ताओं को राशन सामग्री देंगे।

Hindi News / Tonk / महामारी से महामुकाबला – जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क खाद्य सामग्री के किट बांटे

ट्रेंडिंग वीडियो