scriptमौसमी बीमारियों से बचाव के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया | Distributed decoction to prevent seasonal diseases | Patrika News

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया

locationटोंकPublished: Jan 17, 2019 07:17:09 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/
 

distributed-decoction-to-prevent-seasonal-diseases

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया

देवली. शहर की विवेकानंद कॉलोनी स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय की ओर से बुधवार सुबह मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा(क्वाथ)का नि:शुल्क वितरण किया गया।


चिकित्साधिकारी डॉ. पी. एल. जांगिड़ ने बताया कि इस दौरान दर्जनों आयुर्वेदिक औषधियों व जड़ी-बूटियों का मिश्रण कर करीब 100 लीटर काढा तैयार किया गया। जिसे करीब 1500 लोगों में वितरण किया गया।

इस दौरान जनसेवा समिति के शिवजीराम प्रतिहार, ओमप्रकाश, निरंजनलाल, घीसालाल टेलर, राजेन्द्र जिन्दल, भंवरलाल शर्मा ने काढ़ा तैयार करने व वितरण में सहयोग किया।


उधर, राजकीय यूनानी दवाखाना देवली की ओर से यूनानी चिकित्सक ने अग्रसेन शिक्षा सदन में मौसमी बीमारियों से बचाव की विद्यार्थियों को जानकारी दी।
इस दौरान चिकित्सक लियाकत अली मंसूरी स्वाइन फ्लू सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव व उपचार की जानकारी दी। यहां यूनानी नर्सिंगकर्मी रामनिवास सेन, चन्द्रकला चौधरी समेत 700 विद्यार्थी उपस्थित रहे।


इधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़ में आयुर्वेद चिकित्सक हजारीलाल शर्मा व नर्सिंगकर्मी रामलक्ष्मण नागर की देखरेख में काढा तैयार कर वितरण किया गया। उक्त काढा करीब 400 विद्यार्थियों व शिक्षकों को सेवन कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो