scriptvideo: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज, वक्ताओं ने स्वस्थ शरीर के लिए खेल को बताया आवश्यक | District level competition | Patrika News

video: जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज, वक्ताओं ने स्वस्थ शरीर के लिए खेल को बताया आवश्यक

locationटोंकPublished: Sep 02, 2018 08:37:20 am

Submitted by:

pawan sharma

खिलाड़ी को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्हें हार से निराश नहीं होना चाहिए तो, जीतने वाले खिलाड़ी को गर्व नहीं करना चाहिए।
 

district-level-competition

पीपलू मेंं शुरू हुई प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों से मिलते जिला प्रमुख।

राणोली-कठमाणा. राणोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद््घाटन जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, सरपंच बाबूलाल मीणा, मयंक मनोहर शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी सीताराम साहू ने ध्वजारोहण से किया।

संयोजक हनुमान प्रसाद जाट ने प्रतियोगिता में अंडर-19 में 13 टीमों के 128 खिलाड़ी एवं अंडर- 17 में 20 टीमों के 204 खिलाड़ी खेलने पहुंचे हैं। पहला मैच बमोर बनाम माधोगंज के बीच हुआ, जिसमें बमोर विजेता रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रमुख से कॉलेज, बालिका विद्यालय खुलवाए जाने एवं सभागार की मांग की। इस दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राजावत व पूर्व सरपंच छोगालाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

खेलों का भी महत्व
निवाई ञ्च पत्रिका. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 व 19 वर्ष छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। शुरुआत मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, अध्यक्षता कर रही नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि महेंद्र जैन एवं प्रधानाचार्य मंजू मीणा ने की।

मुख्य अतिथि जिला प्रमुख ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का भी महत्व है। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि अनुशासन में रहकर अच्छा कार्य करें। इस अवसर पर पार्षद रमेश सोनी, भवानीशंकर चौधरी, शारीरिक शिक्षक संतोष आर्य, प्रेम चौधरी, गोपालकृष्ण पारीक, रामेश्वर चौधरी, कैलाश मीणा, योगेंद्र सिंह श्वेता नागर, एसएमसी अध्यक्ष जमील अहमद, विनय जैन, पूर्णिमा चतुर्वेदी, राकेश गौड, योगेंद्र चंवरिया एवं प्रेमलता तोतला मौजूद थे।

वनस्थली स्थित शिवानी आदर्श विद्या मंदिर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत बैरवा, अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं निदेशक सुरेन्द्र कसाणा ने की।

मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशांत बैरवा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। इस दौरान श्रीराम चौधरी, सीआर ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, प्रवीण माणु, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष तनवीर कुरैशी, प्रदीप पारीक, पार्षद राजकुमार करनानी मौजूद थे।

खेल भावना से खेलना चाहिए।
देवली. क्षेत्र के डाबर कलां गांव में शनिवार को 63 वीं हैण्डबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। इसमें मुख्य अतिथि सरपंच प्रताप कंवर व अतिथि प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य शबनम, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित डाबर, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, घीसालाल जांगिड़ थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए।
उन्हें हार से निराश नहीं होना चाहिए तो, जीतने वाले खिलाड़ी को गर्व नहीं करना चाहिए। हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु है। प्रतियोगिता से जुड़े द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 आयुवर्ग की 13 व 19 आयुवर्ग की 14 टीमें भाग ले रही है।
उदघाट्न मैच 19 वर्ष आयु वर्ग में बीजवाड़ व थांवला के बीच हुआ। इसमें थांवला की टीम विजय रही। इस दौरान प्रधानाचार्य रामदेव गुर्जर, पिन्टू जैन, आरिफ हुसैन, शारीरिक शिक्षक देवीलाल वैष्णव, खेमराज मीना, भागचंद जैन आदि उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में 13 टीमें शामिल

बंथली. देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने घाड़ कस्बा स्थित विवेकानन्द ज्ञानोदय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को चार दिवसीय 63वीं जिलास्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की शुरुआत की।

देवली प्रधान शकुन्तला वर्मा, उपप्रधान रमेश भारद्वाज, भाजपा दूनी देहात अध्यक्ष बनवारी, सरपंच उर्मिला देवी जाट ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था प्रधान विवेक भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 टीमें शामिल हो रही है। इस मौके पर विभागीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश रोझ, रामकिशन शर्मा, छीतरलाल राव, सुरेन्द्र मीणा सहित रमेश भाट, किशन गोड़ व अन्य भी थे।

खेल शरीर की सुदृढ़ता के लिए आवश्यक
उनियारा. ढिकोलिया राजकीय उमावि में जिला स्तरीय सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने किया। उन्होंने कहा कि खेल शरीर की सुदृढ़ता के लिए आवश्यक है। अध्यक्षता कर रहे विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि फुटबाल एक ऐसा खेल है, जिसे पैर से लेकर सिर तक के अंग से खेली जाती है।
विशिष्ट अतिथि प्रधान ममता जाट, जिला परिषद सदस्य ताराचंद सोयल, देहात मण्डल अध्यक्ष हंसराज धाभाई, सरपंच ढिकोलिया कल्ली देवी मीणा, बोसरिया सरपंच रामेश्वर चांगल, बालीथल सरपंच सत्यनारायण जांगिड़, विकास अधिकारी शिवसिंह पोसवाल आदि उपस्थित थे।
इस दौरान अतिथियों ने सांसद कोटे से दस लाख रुपए की एवं जिला परिषद कोटे से दो लाख रुपए की घोषणा कर रामलीला रंगमंच का लोकार्पण किया। उद्घाटन मैच बनेठा एवं रूपवास के बीच खेला गया। इसमें रूपवास विजय रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो