scriptDistrict Level Rajiv Gandhi Rural Olympic Games 2023 | शूटिंग बॉल में टोंक चैम्पियन, रस्साकशी निवाई व बास्केटबॉल में देवली रहे विजयी | Patrika News

शूटिंग बॉल में टोंक चैम्पियन, रस्साकशी निवाई व बास्केटबॉल में देवली रहे विजयी

locationटोंकPublished: Sep 02, 2023 07:45:24 pm

Submitted by:

pawan sharma

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। महिला वर्ग में देवली की बृजेश कुमारी (100 मीटर), टोंक की साहेबा (200 मीटर) व राज शिवानी साहू (400 मीटर) दौड़ में अव्वल रही। शूटिंग बॉल में टोंक चैम्पियन, निवाई रस्साकशी व बास्केटबॉल में देवली विजयी रहे ।

 

शूटिंग बॉल में टोंक चैम्पियन, रस्साकशी निवाई व बास्केटबॉल में देवली रहे विजयी
शूटिंग बॉल में टोंक चैम्पियन, रस्साकशी निवाई व बास्केटबॉल में देवली रहे विजयी
टोंक. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामप्रसाद मीणा ने बताया कि ओलम्पिक खेलों का दूसरा दिन रोचक मुकाबलों वाला रहा। प्रात:काल से ही प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों को देखने के लिए खेल प्रेमियों का हुजूम तीनों मैदानों पर जमा रहा। स्टेडियम पर खेले गए शूटिंग बॉल के फाइनल मैच में टोंक ने पीपलू को हरा दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.