scriptDivorce And Remarriage Case With Wives Increase In Rajasthan For Government Job | सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान में हो रहा पत्नियों से तलाक और पुनर्विवाह का खेल | Patrika News

सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान में हो रहा पत्नियों से तलाक और पुनर्विवाह का खेल

locationटोंकPublished: May 23, 2023 02:57:27 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी में छूट लेने के लिए पति अपनी पत्नियों को तलाक दे रहे हैं। यूं तो इस तरह की चर्चा पहले भी सामने थी लेकिन टोंक जिले में अब इस प्रकार का पहला मामला मई में दर्ज हो गया है।

exposed_2.jpg

राजस्थान में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी में छूट लेने के लिए पति अपनी पत्नियों को तलाक दे रहे हैं। यूं तो इस तरह की चर्चा पहले भी सामने थी लेकिन टोंक जिले में अब इस प्रकार का पहला मामला मई में दर्ज हो गया है। राजस्थान पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच में जुट गई है। मामला इसलिए खुल गया क्योंकि पति अब दूसरी महिला के पास जाने लगा था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.