scriptप्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए दीपावली शुभकामना सन्देश | Diwali greetings made in competition | Patrika News

प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए दीपावली शुभकामना सन्देश

locationटोंकPublished: Oct 31, 2021 12:41:08 pm

Submitted by:

pawan sharma

अपनों को दीपावली त्योहार पर खुद बनाए गए शुभकामना कार्ड भेजने के लिए एमडी स्कूल में दीपावली कार्ड बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राइमरी सेक्शन की कक्षा दो से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चों ने बढ़-चढकऱ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए दीपावली शुभकामना सन्देश

प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए दीपावली शुभकामना सन्देश

मालपुरा. दीपावली पर अपनों को शुभकामना कार्ड भेजने की परम्परा फीकी सी हो गई है। अब तो मोबाइल पर आने वाले शुभकामना सन्देश को एक दूसरे को फारवर्ड करके शुभकामना और बधाई की रस्म अदायगी सी होने लग गई है।
अपनों को दीपावली त्योहार पर खुद बनाए गए शुभकामना कार्ड भेजने के लिए एमडी स्कूल में दीपावली कार्ड बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राइमरी सेक्शन की कक्षा दो से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चों ने बढ़-चढकऱ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रत्येक क्लास से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 27 बच्चों को कोविड गाइड लाइन की पालना के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम स्थान पर किंजल जैन, अंशिका जैन, कृति जैन, गुंजन जैन, चन्द्रकला सैनी, कुमकुम मीना, प्रिंस चावला, अक्षत अग्रवाल, नन्दिनी माहेश्वरी, सिद्धि खाण्डल तथा आरवी दाधीच और द्वितीय स्थान पर पलाक्षी, दर्शील जैन, समृद्धि अग्रवाल, शोभित मीना, दिव्यांशु शर्मा, अक्ष खण्डेलवाल, वैभव शर्मा, अक्षिता माहेश्वरी, प्रिंस जैन, मन्तशा, साक्षी, अजयराज शर्मा, वैभव सोनी, कुशल दाधीच, वंशिका कंवर तथा देवांश शर्मा रहे। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों द्वारा बनाए गए दीपावली के शुभकामना कार्ड डाक द्वारा परिजन और प्रियजनों को भेजे जा रहे ।
चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

पीपलू .स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चार दिवसीय वीर तेजा कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को हुई, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रहे सत्यनारायण चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सेवादल संयुक्त सचिव रामधन जाट, संस्कार कॉलेज निदेशक दिनेश चौधरी, काशीपुरा पंचायत सरपंच पूर्णिमा मानसिंह मीणा, पीपलू पंचायत सरपंच कविता रामविलास सैनी, बैरवा समाज प्रवक्ता भंवरलाल थे।
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण जाट ने की। कार्यक्रम प्रभारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 2 नंबर को किया जाएगा, जिसमें प्रथम विजेता को 11,000 रुपए तथा उपविजेता को 5000 रुपए पारितोषिक स्वरूप दिए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में वीर तेजा कबड्डी संघ पीपलू के पदाधिकारी सदस्यों समेत हनुमान, सांवरमल, नरेंद्र, विकास, जितेश, सचिन, तेजपाल, गणेश, जीतराम, केदार एवं धर्मराज सर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो