scriptनिर्धारित अवधि से एक माह पूर्व करें निर्माण- निदेशक | Do construction one month before the scheduled period - Director | Patrika News

निर्धारित अवधि से एक माह पूर्व करें निर्माण- निदेशक

locationटोंकPublished: Oct 30, 2021 06:40:32 pm

Submitted by:

Vijay

जल संसाधन विभाग के शासन सचिव बांध निर्माण का किया निरीक्षण

निर्धारित अवधि से एक माह पूर्व करें निर्माण- निदेशक

निर्धारित अवधि से एक माह पूर्व करें निर्माण- निदेशक


बनेठा. उपतहसील मुख्यालय के समीप बनास नदी में निर्माणाधीन ईसरदा मुख्य बांध के चल रहे निर्माण कार्य का जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ पृथ्वीराज ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बांध निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर ईसरदा बांध परियोजना के अधिकारियों को प्रथम चरण का कार्य निर्धारित समय से एक माह पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ पृथ्वी राज ने ईसरदा मुख्य बांध निर्माण कार्य में चल रहेडी वाटरिंग कच्चा अर्थन बांध व पक्का कंक्रीट कार्य का निरीक्षण कर परियोजना के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सावधानी के साथ समय पर पूरा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शासन सचिव डॉ पृथ्वीराज ने ईसरदा बांध के निर्माणाधीन स्थल में जाकर कंक्रीट कार्य का अवलोकन किया । बांध परियोजना अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता एमके जैन से बांध की कार्य योजना के बारे में नक्शे को देखकर जानकारी ली। शासन सचिव डॉ पृथ्वी राज ने डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के मुआवजे प्रकिया की जानकारी लेकर तत्काल उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी प्रभाती लाल जाट, एसडीएम रजनी मीना, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग रवि सोलंकी, ईसरदा बांध अधीक्षण अभियंता आर के गुप्ता, अधिशाषी अभियंता एम के जैन, अनिल अम्बेश,आर सी मीना , सहायक अभियंता गोपेश मीना, एईएन पंकज कुमार खाजोतिया, हरिकेश गुर्जर, जितेन्द्र मीना,नीरज कुमावत,ओम मेटल्स कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज सीपी कोठारी,बाहुबली कोठारी, बांध निर्माण के संवेदक सहायक प्रबन्धक अशोक उपाध्याय, नायब तहसीलदार रामकिशोर मीणा सहित ईसरदा बांध परियोजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
अधिकारियों की ली बैठक
जल संसाधन सचिव डॉ.पृथ्वीराज ने निर्माण क्षेत्र के रायपुरिया गांव जाकर किसानों से समस्या जानी, जिस पर कई किसानों ने मुआवजा राशि में आ रही समस्या बताई, जिस पर मुआवजा वितरण के लिए आवश्यक कार्रवाई कर किसानों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। वहीं जिला कलक्टर टोंक चिन्मयी गोपाल सहित ईसरदा बांध व बांध निर्माण संवेदक सीपी कोठारी सहित अन्य अधिकारियो की बैठक लेकर मई 2023तक कार्य पूर्ण करने की बात बताई।
बटन दबा कर किया कार्य शुरू
जल संसाधन सचिव ने इस वर्षा सत्र में अगस्त से निर्माण क्षेत्र में पानी भरे हुए होने से बन्द पड़े कंक्ररीट कार्य को वैदिक मन्त्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर शनिवार से शुरू किया। वहीं उपस्थित अधिकारियो को आम जनों की पेयजल, सडक़ व अन्य समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो