script

गांवों में नियुक्त होगें चिकित्सक, 11 चिकित्सकों के नियुक्ति की मिली स्वीकृति

locationटोंकPublished: Oct 24, 2020 06:11:01 pm

Submitted by:

pawan sharma

गांवों में नियुक्त होगें चिकित्सक, 11 चिकित्सकों के नियुक्ति की मिली स्वीकृति
 

गांवों में नियुक्त होगें चिकित्सक, 11 चिकित्सकों के नियुक्ति की मिली स्वीकृति

गांवों में नियुक्त होगें चिकित्सक, 11 चिकित्सकों के नियुक्ति की मिली स्वीकृति

टोंक. जिले में रिक्त चल रहे चिकित्सकों की कमी की भरपाई के लिए निदेशालय की ओर से 11 चिकित्सकों को लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिला स्वास्थ्य समिती द्वारा इनका चयन कर जल्द ही नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि गत दिनों टोंक दौरे पर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ राज्य व जिला प्रभारी मंत्री रघु शर्मा को पत्र सौंपकर जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए आवगत कराया था।
जिस पर उन्होनें इसे गम्भीरता से लेते हुए जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था। मामले को लेकर निदेशालय, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा की ओर ने जिले की चिकित्सक विहीन 11 पीएचसी पर चिकित्सक लगाने की स्वीकृति जारी की है। यादव ने यह भी बताया कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपल्ब्ध करवाने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है।
यादव ने बताया कि चिकित्सक विहिन सीएचसी पर ही आने वाले नए चिकित्सकों को लगाया जाएगा। जिससे कोराना काल में क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में लाभ मिल सकेगा। यादव ने यह भी बताया कि निदेशालय के आदेशानुसार नए आने वाले चिकित्सकों में से किसी को भी जिला स्तरीय अस्पताल में नही लगाया जाएगा। सभी11 चिकित्सकों की ग्रामीण क्षेत्रों में ही पदस्थापना की जाएगी।
यहां के लिए मिली स्वीकृति…

सीएमएचओ यादव ने बताया कि आने वाले चिकित्सकों को देवली खण्ड में पीएचसी देवड़ावास, पीएचसी देवली गांव, निवाई खण्ड में पीएचसी श्रीरामपुरा उर्फ नयागांव, खण्ड टोंक में पीएचसी सांखना, पांसरोटिया, कठमाना, पराना, गहलोद बगड़ी (कुल सात पद) व खण्ड उनियारा में पीएचसी सोप में नियुक्त किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो