विधायक के साथ निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र ङ्क्षसह चौधरी, चिकित्सालय प्रभारी डॉ.के.के.विजय सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
विधायक ने सभी भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। तथा मरीजों के परिजनों से नि:शुल्क दवाइयों, जांचे होने के बारे में भी जानकारी ली। रात के समय ऑन कॉल चिकित्सक की व्यवस्था को बदलने के लिए कहा।
विधायक ने सभी भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। तथा मरीजों के परिजनों से नि:शुल्क दवाइयों, जांचे होने के बारे में भी जानकारी ली। रात के समय ऑन कॉल चिकित्सक की व्यवस्था को बदलने के लिए कहा।
विधायक ने रात में एक चिकित्सक की अस्पताल में ड्यूटी लगाने के लिए बीसीएमओ को निर्देशित किया। विधायक ने सीएचसी के ड्यूटी रूम में 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहने के निर्देश दिए। विधायक ने आउटडोर के दौरान कम मरीज देखने वाले चिकित्सकों को अस्पताल के अन्य कार्यों में लगाने के निर्देश दिए।
अव्यस्थाओं पर सीएचसी प्रभारी डॉ.के.के.विजय को तत्काल हटाकर डॉ.सतीश सेहरा को सीएचसी प्रभारी बनाने के लिए ब्लॉक सीएमएचओ को निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद प्रदीप पारीक, राजेश गुरुजी, पुखराज गुर्जर, तनवीर कुरेशी सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं बीसीएमओ शैलेंद्रङ्क्षसह चौधरी ने कहना है कि विधायक द्धारा दिए गए सभी निर्देशों की तत्काल पालना की जाएगी। तथा अस्पताल में मरीजों को अब 24घंटे चिकित्सक मिलेगा।(ए.सं.) विधायक ने न्यायालय परिसर में निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख की घोषणा की
निवाई. अभिभाषक संघ का न्यायालय परिसर में सोमवार दोपहर शपथग्रहण समारोह हुआ। इसकी शुरुआत विधायक प्रशांत बैरवा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नीरज भारद्धाज, सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति शर्मा और उपखंड मजिस्ट्रेट त्रिलोकचंद मीणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया।
निवाई. अभिभाषक संघ का न्यायालय परिसर में सोमवार दोपहर शपथग्रहण समारोह हुआ। इसकी शुरुआत विधायक प्रशांत बैरवा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नीरज भारद्धाज, सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्योति शर्मा और उपखंड मजिस्ट्रेट त्रिलोकचंद मीणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान अभिभाषकों द्धारा सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्धारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, उपाध्यक्ष सीताराम पांचाल, महासचिव सत्यनारायण डोई, पुस्तकालय अध्यक्ष महेंद्र कसाणा और कोषाध्यक्ष सरोज अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ की ओर से विधायक प्रशांत बैरवा को हॉल निर्माण, महिला-पुरुष शौचालय, शेड बनवाने, टाइल्स की रोड बनवाने, तथा एडीजे कोर्ट की चारदीवारी बनवाने के लिए लिखित पत्र दिया। इस विधायक प्रशांत बैरवा ने सभी निर्माण कार्यों के लिए 20लाख रुपए की घोषणा कर दी।
साथ ही विधायक ने न्यायालय परिसर में वकीलों, स्टाफ तथा आने वाले लोगों के लिए वाटर कूलर की भी घोषणा की। समारोह में एडवोकेट श्यमशंकर शर्मा, अबरार अहमद, शिवप्रसाद चौधरी, रामफूल जैन, श्यामसुंदर पंडा, सतीश शर्मा, गिरधरङ्क्षसह तंवर, बनवारीलाल यादव, दयाराम गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद प्रदीप पारीक, पुखराज गुर्जर मौजूद थे।(ए.सं.)