टोंक

खेतों में पहुंचा अजगर, चारा चर रही दो बकरियों को जिंदा निगला

खेतों में पहुंचा अजगर, चारा चर रही दो बकरियों को जिंदा निगला
 

टोंकSep 20, 2020 / 08:04 am

pawan sharma

खेतों में पहुंचा अजगर, चारा चर रही दो बकरियों को जिंदा निगला

राजमहल. बीसलपुर कन्जर्वेशन रिजर्व क्षेत्र से एक अजगर शनिवार को रावता माताजी गांव के खेतों में पहुंच गया। इस दौरान अजगर ने खेतों में चरने गई दो बकरियों को निगल गया, जिससे दोनों बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे राजमहल वन नाका के वनपाल अनुराग मीणा व अन्य कार्मिकों ने अजगर को पकडकऱ बीसलपुर बांध के जलभराव किनारे छोड़ दिया है।
वनपाल अनुराग मीणा ने बताया कि खेतों के करीब ही वन विभाग है। जहां से लगभग 10 फिट लम्बा अजगर शनिवार को वन क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंच गया था। जहां चरवाहे की ओर से चराने ले गए मवेशियों में से पालतु पशुओं में से दो बकरियों को निगल गया।
वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों बकरियों मौत हो गई थी। एक बकरी को वनकर्मियों ने अजगर के मुंह से बाहर तो निकालने में कामयाब तो हो गए, लेकिन तब तक उक्त बकरी की दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी। मीणा ने बताया कि वन क्षेत्र में बांध के जलभराव के करीब पिछले कुछ वर्षों में अजगर की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जो आस पास के इलाकों में पहुंच जाते है।
नहाने गए युवक की डूबने से मौत
टोडारायसिंह. उपखण्ड के अलियारी पंचायत के मण्डा-बाहेड़ा के मध्य स्थित सहोदरा नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। इधर, मृतक का पोस्टमार्टम टोंक सहादत में करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक मण्डा (अलियारी) निवासी राहुल (19) पुत्र जगदीश बैरवा है।
रोजाना की भांति राहुल शुक्रवार सुबह भाई व अन्य साथियों के साथ मण्डा व बाहेड़ा गांव के मध्य सहोदरा नदी पर बने रपटे पर नहाने गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने से असंतुलित होकर पानी में डूब गया। घटना स्थल पर नहा रहे अन्य ग्रामीण युवकों ने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला तथा बेहोशी हालत में टोंक सहादत अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Home / Tonk / खेतों में पहुंचा अजगर, चारा चर रही दो बकरियों को जिंदा निगला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.