scriptDrainage of water from Bisalpur dam continues in Banas | बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी | Patrika News

बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी

locationटोंकPublished: Sep 27, 2022 03:10:34 pm

Submitted by:

pawan sharma

बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही गत दिनों निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी एक माह से जारी है।

 

बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी
बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी
राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही गत दिनों निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी एक माह से जारी है। बांध से बायीं मुख्य नहर में पानी की निकासी भी यथास्थिति में रही। बांध से बनास नदी में छोड़े जा रहे पानी के चलते बांध से बनास में अब तक कुल 9.70 टीएमसी से अधिक पानी बनास में छोड़ा जा चुका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.