बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी
टोंकPublished: Sep 27, 2022 03:10:34 pm
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही गत दिनों निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी एक माह से जारी है।


बीसलपुर बांध से बनास और बायीं नहर में पानी की निकासी जारी
राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही गत दिनों निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। ऐसे में बांध से बनास नदी में पानी की निकासी एक माह से जारी है। बांध से बायीं मुख्य नहर में पानी की निकासी भी यथास्थिति में रही। बांध से बनास नदी में छोड़े जा रहे पानी के चलते बांध से बनास में अब तक कुल 9.70 टीएमसी से अधिक पानी बनास में छोड़ा जा चुका है।