scriptDrinking water crisis persists even in winter | सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम | Patrika News

सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम

locationटोंकPublished: Oct 29, 2023 08:05:53 am

Submitted by:

pawan sharma

कनवाड़ा पंचायत के स्यावता गांव स्थित माताजी मोहल्ला निवासी महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर शनिवार को सडक़ पर बर्तन सहित अन्य सामान रख आवां-नैनवां मार्ग पर जाम लगा दिया।

 

सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम
सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम
दूनी. तहसील क्षेत्र की कनवाड़ा पंचायत के स्यावता गांव स्थित माताजी मोहल्ला निवासी महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर शनिवार को सडक़ पर बर्तन सहित अन्य सामान रख आवां-नैनवां मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच एवं बीसलपुर परियोजना अधिकारियों से वार्ताकर जाम हटवा मार्ग सुचारू कराया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.