सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम
टोंकPublished: Oct 29, 2023 08:05:53 am
कनवाड़ा पंचायत के स्यावता गांव स्थित माताजी मोहल्ला निवासी महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर शनिवार को सडक़ पर बर्तन सहित अन्य सामान रख आवां-नैनवां मार्ग पर जाम लगा दिया।


सर्दी में भी बना है पेयजल संकट , परेशान महिलाओं ने सडक़ पर बर्तन रख आवां-नैनवां मार्ग किया जाम
दूनी. तहसील क्षेत्र की कनवाड़ा पंचायत के स्यावता गांव स्थित माताजी मोहल्ला निवासी महिलाओं ने पेयजल की मांग को लेकर शनिवार को सडक़ पर बर्तन सहित अन्य सामान रख आवां-नैनवां मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच एवं बीसलपुर परियोजना अधिकारियों से वार्ताकर जाम हटवा मार्ग सुचारू कराया।