scriptVIDEO: तेज बहाव में राजस्थान रोडवेज बस के साथ बहा चालक, जवान ने खूब की बचाने की कोशिश; ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव | Driver dies after being swept away with Rajasthan Roadways bus in strong current in Tonk | Patrika News
टोंक

VIDEO: तेज बहाव में राजस्थान रोडवेज बस के साथ बहा चालक, जवान ने खूब की बचाने की कोशिश; ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव

Rajasthan: भारी बारिश से बांध ओवरफ्लो होने के चलते चालक सहित राजस्थान रोडवेज बस तेज बहाव में बह गई। SDRF जवान के चालक को बचाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

टोंकAug 07, 2024 / 11:39 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के टोंक जिले में लगातार बारिश से टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया है। जिसके चलते मालपुरा-टोरडी सागर के रपटे में मंगलवार को चालक सहित रोडवेज बस बह गई। चालक को बचाने के लिए एसडीआरएफ का जवान पहुंचा। लेकिन रस्सी हाथ से छूट जाने के चलते चालक बह गया।
बुधवार को ग्रामीणों की तलाश पर मृत अवस्था में शव को बाहर निकाला गया। युवक की पहचान काकाणी गांव में गोदारों की ढाणी निवासी भागचंद सारण के रूप में हुई है।

देखते-देखते बह गया ड्राइवर

गौरतलब है कि टोंक के टोरडी सागर बांध पर पानी बहाव में एक रोडवेज बस बह गई थी। हालांकि बस खाली थी। अकेले ड्राइवर को बचाने एसडीआरएफ की टीम का एक जवान मौके पर पहुंचा और उसे साथ में आने को कहा। ड्राइवर धीरे-धीरे आगे बढ़ा और कूद गया। जिसके बाद जवान ने उसे पकड़ लिया। बचाव दल ने रस्सी खींचने शुरू किया तो थोड़ी ही दूर चलने के बाद ड्राइवर से हाथ से रस्सी छूट गई। जिससे ड्राइवर पानी में बह गया।

Hindi News/ Tonk / VIDEO: तेज बहाव में राजस्थान रोडवेज बस के साथ बहा चालक, जवान ने खूब की बचाने की कोशिश; ग्रामीणों ने बाहर निकाला शव

ट्रेंडिंग वीडियो