थानान्तर्गत के सोहेला में तिराहे पर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम करवाई गई। तिराहे पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है जिससे यातायात बाधित हो जाता है। डिग्गी, पीपलू, टोंक, जयपुर सहित विभिन्न स्थानों जाने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। बरोनी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते ने सोहेला तिराहे से अस्थायी अतिक्रमण हटवाकर रास्ते खुलवाए और बाधित यातायात को सुगम करवाया। तिराहे ठेले भी हटवाए गए।
थानान्तर्गत के सोहेला में तिराहे पर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम करवाई गई। तिराहे पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है जिससे यातायात बाधित हो जाता है। डिग्गी, पीपलू, टोंक, जयपुर सहित विभिन्न स्थानों जाने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी होती है।
अपराधों की रोकथाम में करे मदद
दूनी. घाड पुलिस थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा की अध्यक्षता में ग्राम रक्षकों की बैठक हुई। उन्हें सावधान एवं सचेत रहकर पुलिस की मदद करने को जागरूक किया। ग्राम रक्षकों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। थानाप्रभारी ने कहा की सभी अपने गांव, ढाणी व मोहल्ले में सावधान एव सचेत रहकर अपराध की रोकथाम को लेकर अपराधियों पर नजर रखे ताकि आमजन सुख शांति से जीवन व्यतीत कर सके।
दूनी. घाड पुलिस थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा की अध्यक्षता में ग्राम रक्षकों की बैठक हुई। उन्हें सावधान एवं सचेत रहकर पुलिस की मदद करने को जागरूक किया। ग्राम रक्षकों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। थानाप्रभारी ने कहा की सभी अपने गांव, ढाणी व मोहल्ले में सावधान एव सचेत रहकर अपराध की रोकथाम को लेकर अपराधियों पर नजर रखे ताकि आमजन सुख शांति से जीवन व्यतीत कर सके।
विधानसभा घेराव में होंगे शामिल
पीपलू. माली समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 25 फरवरी को होने वाले विधानसभा घेराव में राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड पीपलू के सभी सदस्य और समाज के लोग शामिल होंगे। तहसील प्रभारी प्रहलाद सैनी ने बताया कि फूले दंपति को भारतरत्न प्रदान करने, सरकार के द्वारा फूले फाउंडेशन का निर्माण करने, समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण से आच्छादित करने, फूले रेजिमेंट उर्फ सैनी रेजिमेंड के पूर्ण गठन, हर शहर में सब्जी वालों की स्थाई जगह निश्चित करने, समाज पर अत्याचार करने वालों को तुरंत जेल भेजने वाले एक्ट का निर्माण करने आदि मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
पीपलू. माली समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 25 फरवरी को होने वाले विधानसभा घेराव में राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड पीपलू के सभी सदस्य और समाज के लोग शामिल होंगे। तहसील प्रभारी प्रहलाद सैनी ने बताया कि फूले दंपति को भारतरत्न प्रदान करने, सरकार के द्वारा फूले फाउंडेशन का निर्माण करने, समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण से आच्छादित करने, फूले रेजिमेंट उर्फ सैनी रेजिमेंड के पूर्ण गठन, हर शहर में सब्जी वालों की स्थाई जगह निश्चित करने, समाज पर अत्याचार करने वालों को तुरंत जेल भेजने वाले एक्ट का निर्माण करने आदि मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।