scriptdrug trafficking in elections | अवैध नशा कारोबारी नहीं आ रहे बाज, तस्करों पर पुलिस कस रही शिकंजा | Patrika News

अवैध नशा कारोबारी नहीं आ रहे बाज, तस्करों पर पुलिस कस रही शिकंजा

locationटोंकPublished: Nov 04, 2023 07:36:16 am

Submitted by:

pawan sharma

विधानसभा चुनाव के दौरान नशे के कारोबारी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां मौका मिल रहा, वहां सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, अवैध शराब कारोबारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

 

अवैध नशा कारोबारी नहीं आ रहे बाज, तस्करों पर पुलिस कस रही शिकंजा
अवैध नशा कारोबारी नहीं आ रहे बाज, तस्करों पर पुलिस कस रही शिकंजा
चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब परोसे जाने का संदेह है। ऐसे में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। पुलिस टीमों को अलर्ट किया जा रहा है। आबकारी विभाग भी पैनी नजर बनाए हुए है। नतीजतन चुनाव के प्रथम तीन सप्ताह में करीब 48 लाख 74 हजार 228 रुपए कीमत की अवैध शराब व उसमें प्रयुक्त वाहन जब्त किए जा चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.