scriptvideo: वर-वधु की निकाली शौभायात्रा, विवाह सम्मेलन में 18 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे | Dulha-bride in the marriage conference tied up in the formulas | Patrika News
टोंक

video: वर-वधु की निकाली शौभायात्रा, विवाह सम्मेलन में 18 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे

विवाह सम्मेलन परिसर में मंत्रोच्चार के साथ तोरण की रस्म के साथ ही वैदिक मंत्रों से फैरों की रस्म निभाई गई।
 

टोंकMay 19, 2019 / 10:08 am

pawan sharma

dulha-bride-in-the-marriage-conference-tied-up-in-the-formulas

video: दुल्हा-दुल्हनों की निकाली शौभायात्रा, विवाह सम्मेलन में 18 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे

राजमहल. चांदली स्थित हिंगलाज माता मंदिर परिसर में शनिवार को रैगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन की शुरुआत अल सुबह कलश व शोभायात्रा से हुई।

चांदली की झोपडिय़ां स्थित बाबा रामेदव मंदिर से 101 महिलाओं ने कलशों में जल भरकर बैण्डबाजे की धुनों पर नाचते गाते कलश व दुल्हा-दुल्हनों की शौभायात्रा निकाली गई जो हिंगलाज माता मंदिर परिसर के परिक्रमा कर विवाह सम्मेलन परिसर में पहुंची।
विवाह सम्मेलन परिसर में मंत्रोच्चार के साथ तोरण की रस्म के साथ ही वैदिक मंत्रों से फैरों की रस्म निभाई गई। वही आर्शिवाद समारोह में मुख्य अतिथि रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस के मोहनपुरिया रहे।
देवली प्रधान शकुन्तला वर्मा ने बालिका शिक्षा शिक्षा पर जोर दिया। सम्मेलन के दौरान विवाह समिति अध्यक्ष नानू राम, उपाध्यक्ष केसर लाल डडवाडिय़ा, महामंत्री राजमहल उप सरपंच तेजाराम धवलपुरिया, नन्द लाल वर्मा, अम्बा लाल मोर्य, मनीराम,मूल चन्द पगारा, प्रहलाद वर्र्मा, गीता वर्मा आदि मौजूद रहे।

सम्मेलन में 49 युगल बने एक-दूजे के हमसफर
राणोली कठमाणा. पीपल पूर्णिमा पर शनिवार को यादव अहीर समाज का जवाली में 15 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ।

सम्मेलन में 49 युगलों ने बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेते हुए आठवां फेरा लिया। सम्मेलन अध्यक्ष शिवजीराम यादव ने बताया कि सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले नवदंपतियों को अपने बच्चों का बाल विवाह नहीं करने तथा हलवाई, टेंट, ब्राह्मण, बैंड वालों को बाल विवाह में शामिल नहीं होने की शपथ भी दिलाई।
प्रवक्ता भरत यादव ने बताया कि सम्मेलन में क्षेत्रीय विधायक प्रशांत बैरवा, एसडीओ टोंक जगदीश आर्य, यादव अहीर महासभा अध्यक्ष पुष्कर उमराव यादव, अध्यक्ष शिवजीराम यादव, जवाली सरपंच सुरेश यादव, प्रेम यादव ने नवविवाहित दपंतियों को आशीर्वाद दिया।
कलशयात्रा, निकासी में झूमे युवा
सम्मेलन में ध्वजारोहण, गणेश पूजन, कलशयात्रा, चाक भात, पहरावणी, निकासी, वरमाला एवं अशीर्वाद दिए जाने, पाणिग्रहण संस्कार, विदाई समारोह के कार्यक्रम हुए। कलशयात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर पहुंची।

वहीं समाज के दूल्हों की निकासी बैंडबाजों के साथ घोडिय़ों पर सवार होकर निकाली गई। निकासी बालाजी मंदिर से रवाना होकर विवाह स्थल पहुंची जहां उन्होंने तोरण की रस्म पूरी की। मंच पर वरमाला कार्यक्रम हुआ। निकासी में महिला-पुरूष व युवा बैंडबाजों की धुन पर जमकर थिरके। वर-वधुओं को अनेक उपहार दिए गए।

Home / Tonk / video: वर-वधु की निकाली शौभायात्रा, विवाह सम्मेलन में 18 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो