कल से शुरू होगी शराब दुकानों की ई-नीलामी, आज रात 11. 59 मिनट तक भरे जा सकेगें आवेदन
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 173 शराब दुकानों के लिए ई-नीलामी में भाग लेने के लिए शराब कारोबारियों सोमवार दोपहर तक 632 आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत किए गए है।

टोंक. जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 173 शराब दुकानों के लिए ई-नीलामी में भाग लेने के लिए शराब कारोबारियों सोमवार दोपहर तक 632 आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत किए गए है। जिले की सभी 173 दुकानों को कम्पोजिट श्रेणी में रखा गया है। जिनकी पांच चरणों में ई-नीलामी होगी। प्रथम चरण की ई-नीलामी के लिए 22 फरवरी की रात्री 11.59 तक के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
लेकिन अगले चरणों की ई-नीलामी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी। प्रथम चरण की तरह ही सभी चरणों में यही प्रक्रिया जारी रहेगी। जिला आबकार अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले में शराब दुकान आवंटन प्रक्रिया के लिए ई-नीलामी में भाग लेने के लिए रविवार शाम छ बजे तक कल 517 ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किए जा चुके है।
जिसमें देवली के लिए 123, मालपुरा के लिए, 173, निवाई के लिए 114 व टोंक के लिए 222 आवेदकों ने सोमवार दोपहर तक ऑनलाईन आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। यादव ने बताया कि प्रथम चरण में देवली , निवाई मालपुरा व टोंक की 38 दुकानों की ई-नीलामी 23 फरवरी सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगी।
शराब दुकानों के इस दिन होने वाली ई-नीलामी में भाग लेने के लिए 22 फरवरी रात11. 59 मिनट तक ऑनलाईन आवेदन लिए जा सकेगें। इसके बाद 23 फरवरी को होने वाली ई-नीलामी के लिए आवेदन की प्रक्रिया आ रात 22 फरवरी को 11.59 पर बंद कर दी जाएगी। यादव ने बताया कि शराब दुकानों के अनुज्ञा पत्र जारी करने के लिए जिले की 173 दूकानों की 23 से 27 फरवरी तक पाच्ंा चरणों में ई-नीलामी की जाएगी।
तीन श्रेणी में आवेदन शुल्क व अमानत राशि
कम्पोजिट दुकानों के लिए सरकार की ओर से आवेदन शुल्क व अमानत राशी तीन श्रेणी में निर्धारित की गई है, जिसमें पचास लाख तक न्यूनतम रिजर्व मूल्य की दुकान का आवेदन शुल्क 40 हजार व अमानत राशि 50 हजार , पचास लाख से अधिक एवं दो करोड़ तक न्यूनतम रिजर्व मूल्य की दुकान का आवेदन शुल्क 50 हजार व अमानत राशि एक लाख व दो करोड़ रुपए से अधिक न्यूतम रिजर्व मूल्य की दुकान का आवेदन शुल्क 60 हजार व अमानत राशि दो लाख रुपए रखी गई है।
5 हजार से कम नहीं होगी बोली
जिले की शराब दुकानों की ई-नीलामी में सरकार द्वारा निर्धारित रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगाने पर प्रत्येक बोली के बाद लगने वाली प्रत्येक अगली बोली पांच हजार रुपए बढ़ाकर लगानी होगी। इससे कम बोली मान्य नहीं होगी।
सबसे अधिक रिजर्व प्राईज निवाई में
जिलें में कम्पोजिट दुकानों में से सबसे अधिक रिजर्व प्राइज 2 करोड़ 52 लाख 15 हजार 960 रुपए निवाई के चेनपुरा (पलाई) की दुकान की रखी गई है। सबसे कम रिजर्व प्राइज 24 लाख 59 हजार 640 मालपुरा के कलमंडा की दुकान की रखी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज