शहर के वार्ड नंबर 3 में ट्रक स्टैंड से झालरा तालाब एवं अजमेर रोड जाने वाले मार्ग एवं गणगोरी मैदान में शहर के कांवडिय़ों ने खरीदे हुए कबाड़ का सामान जगह-जगह डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जिससे मार्ग में आने जाने वाले आम आदमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
वहीं इसी मार्ग से देशवाली मोहल्ला बारागांव गांव मोहल्ला जाने वाले नागरिकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है । इस संबंध में वार्ड वासियों ने कई बार नगर पालिका व उपखंड प्रशासन को भी समस्या से अवगत कराया परंतु प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से स्थिति जस की तस बनी हुई है।
नगरपालिका के सार्वजनिक मैदान जहां पर गणगौर का मेला, तीज का मेला, दशहरे के कार्यक्रमों का आयोजन नगर पालिका की ओर से कराए जाते हैं । इस विशाल मैदान में भी नगर पालिका द्वारा चारदीवारी निर्माण नहीं कराने से लोगों ने जगह-जगह अतिक्रमण कर लिए वही कबाड़ीयों ने भी अपना सामान जगह-जगह डालकर आयोजन स्थल का स्वरूप ही बिगाड़ रखा है।
शहर के जागरूक नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते आयोजन स्थल पर अतिक्रमण बढ़ते जा रहे हैं । नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए प्रति वर्ष अन्य कार्यों में खर्च कर दिए जाते हैं लेकिन नगरपालिका के शहर के सबसे बड़े आयोजन स्थल को सुरक्षित रखने के लिए इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वार्डों की लॉटरी निकाली
पीपलू. ग्राम सेवा सहकारी समिति पीपलू के संचालक मंडल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष जगदीशङ्क्षसह राजावत की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति पीपलू के संचालन मण्डल के चुनावों के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर वार्ड गठन एवं आरक्षित लॉटरी निकाली गई।
पीपलू. ग्राम सेवा सहकारी समिति पीपलू के संचालक मंडल की बैठक का आयोजन अध्यक्ष जगदीशङ्क्षसह राजावत की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति पीपलू के संचालन मण्डल के चुनावों के लिए ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर वार्ड गठन एवं आरक्षित लॉटरी निकाली गई।
समिति के व्यवस्थापक गोविन्दनारायण योगी ने बताया कि लॉटरी से वार्ड नम्बर 1, 2 में महिला, वार्ड 3, 4, 5 में सामान्य, वार्ड 6 में अनुसूचित जाति, वार्ड 7, 8, 9 में सामान्य, वार्ड 10 में अनूसूचित जाति, वार्ड 11 में सामान्य वर्ग सीट निर्धारित हुई हैं। इस मौके देवीनारायण सोनी, रामजीवण मीणा, बालू गुर्जर आदि मौजूद रहे।