बच्चों को देख स्कूल की ओर दौड़ा आठ फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों ने पकडकऱ बीसलपुर वन क्षेत्र में छोड़ा
टोंकPublished: Jan 14, 2022 10:06:34 am
राजकीय विद्यालय के पास आठ फीट लंबा अजगर आने से हडक़ंप मच गया। बाद में उसे ग्रामीणों ने पकडकऱ बीसलपुर वन क्षेत्र ने छोड़ दिया ।


बच्चों को देख स्कूल की ओर दौड़ा आठ फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों ने पकडकऱ बीसलपुर वन क्षेत्र में छोड़ा
देवली. उपखण्ड की गांवड़ी ग्राम पंचायत के रूपारेल ग्राम में बुधवार को राजकीय विद्यालय के पास आठ फीट लंबा अजगर आने से हडक़ंप मच गया। बाद में उसे ग्रामीणों ने पकडकऱ बीसलपुर वन क्षेत्र ने छोड़ दिया । रूपारेल ग्राम में बालाजी के मंदिर की तरफ अजगर सांप के आ जाने से मवेशियों एवं ग्वालों में हडक़ंप मच गया।