scriptvideo: इज्तेमाई शादी सम्मेलन मे निकाह कबूल कर 30 जोड़े बने हमसफर | Ejtamai Wedding Conference was organized | Patrika News

video: इज्तेमाई शादी सम्मेलन मे निकाह कबूल कर 30 जोड़े बने हमसफर

locationटोंकPublished: Apr 16, 2018 08:57:17 am

Submitted by:

pawan sharma

युवा मुस्लिम सोसायटी की ओर से इज्तेमाई शादी सम्मेलन का आयोजन रविवार को गोल मैरिज हाल में हुआ।
 

इज्तेमाई शादी सम्मेलन

टोंक. युवा मुस्लिम सोसायटी की ओर से इज्तेमाई शादी सम्मेलन का आयोजन रविवार को गोल मैरिज हाल में हुआ।

टोंक. युवा मुस्लिम सोसायटी की ओर से इज्तेमाई शादी सम्मेलन का आयोजन रविवार को गोल मैरिज हाल में हुआ। इसमें कई शहरों से आए 30 जोड़ों का निकाह कराया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि मातृ छाया संस्थान की संस्थापक नीलिमा आमेरा थी। अध्यक्षता कर रहे हाजी मोईनुद्दीन ने ऐसे कार्यक्रम होते रहने पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष फखरूद्दीन गौरी, एसडीपीआई की महिला अध्यक्ष यास्मीन फारूखी व जावेद मसूद ने की। सरस्तपी मौलवी उमर, मुफ्ती खिजर, मुफ्ती वसीम, अजमल ने की। शहर काजी ताहीरूल इस्लाम व काजी सन्जू मियां ने दूल्हा-दुल्हन की निकाह की रस्म अदा कराई।
मंच का संचालन एडवोकेट रईस अहमद ने किया। इस अवसर पर मुफ्ती आदिल ने समाज में फिजूल खर्ची करना सबसे बड़ा गुनाह बताया। फिजूल खर्ची पर रोक व डीजे, बैंड बाजा व दिखावे के लिए किए जाने वाले तमाम खर्चों पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही। सम्मेलन में टोंक, कोटा , जयपुर , बंूदी, सवाईमाधोपुर, अजमेर , दिल्ली, हरियाणा से जोड़े आए।
कार्यक्रम में सोसायटी के सोसायटी के सदर सलाउद्दीन खान, शब्बीर खान, राशेदा राहत, जाकिर हुसैन सना, शहजाद खान, निजाम खान, फराज खान, खालीद खान, अब्दुल कादिर, खुर्शीद अनवर, अनीस देशवाली, आसिफ खान, मुदस्सर खान, नासिर आदि मौजूद थे।
मुस्लिम तेलियान समाज के विवाह सम्मेलन में 16 जोड़ों का निकाह
पलाई (उनियारा). क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचरावता के समरावता गांव में अव्वल इज्तेमाई मुस्लिम तेलियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। इसमें 16 जोड़े हमसफर बने। 16 जोड़ों का काजी ने निकाह कबूल कराया। इसमें समिति के कार्यकर्ताओं, भामाशाह, ग्रामीणों ने 16 जोड़ों को गिफ्ट देकर एवं नेक दुआओं से नवाजा गया।
निकाह के बाद दूल्हे एक दुसरे से गले मिलकर दुआ सलाम की। विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारीयों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को नेक दुआओं से नवाजते हुए विदाई दी गई। इस सम्मेलन में नाथूलाल, बाबूलाल, उमरदीन, इमामुद्दीन शकूर, छीतरलाल, रईस मोहम्मद, हाजी नजीर अहमद, शहजाद खां, अमीन खां आदि शामिल थे।
पाण्डाल पर बिजली का तार गिरा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचरावता के समरावता ग्राम में अव्वल इज्तेमाई मुस्लिम तेलियान समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में अचानक हवा के झौंके से 11 केवी बिजली लाइन का तार टूट कर सम्मेलन के भोजन पाण्डाल के टेन्ट पर गिर गया। इससे पाण्डाल में आग लग गई। गनीमत रही कि उस समय कार्यक्रम समाप्ति की ओर था।
इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सम्मेलन समिति के कार्यकर्ताओं की सजगता से कोई जनहानि नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे करके आग पर काबू पाया। कार्यकर्ताओं ने बिजली निगम कोसूचना देकर बिजली को बंद करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो