script25 निर्विरोध व 15 उपसरपंचों का मतदान से हुआ निर्वाचन | Election of Deputy Electors due to uncontested and voting | Patrika News

25 निर्विरोध व 15 उपसरपंचों का मतदान से हुआ निर्वाचन

locationटोंकPublished: Jan 24, 2020 04:57:41 pm

Submitted by:

pawan sharma

पंचायत चुनावों के तहत गुरुवार को क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में उपसरपंचों के लिए चुनाव आयोजित हुए। इसमें 25 उपसरपंच निर्विरोध व 15 निर्वाचित हुए।

25 निर्विरोध व 15 उपसरपंचों का मतदान से हुआ निर्वाचन

25 निर्विरोध व 15 उपसरपंचों का मतदान से हुआ निर्वाचन

देवली. पंचायत चुनावों के तहत गुरुवार को क्षेत्र की 40 ग्राम पंचायतों में उपसरपंचों के लिए चुनाव आयोजित हुए। इसमें 25 उपसरपंच निर्विरोध व 15 निर्वाचित हुए। इसी के साथ पंचायत चुनाव की सरगर्मियां कम होने लगी है।
उपखण्ड कार्यालय के अनुसार हिसामपुर से रिंकू कंवर, बीजवाड़ से सांवरलाल गुर्जर, रतनपुरा से धर्मा देवी, थांवला से अमोदिया देवी, मालेड़ा से माया देवी कहार, डाबर कलां से सदा कंवर, कासीर से विमला देवी, गांवड़ी से नाथूलाल कलवार, पनवाड़ से सत्यनारायण माली, सांवतगढ़ से सुनील कुमार मीणा, बंथली से छगनलाल माली, निवारिया से सांवरलाल गुर्जर, राजकोट से सीता देवी, सीतापुरा से हरिराम गुर्जर, दूनी से प्रेमदेवी माली, देवड़ावास से ज्ञानचंद गुर्जर, धुंवाकलां से घासीलाल, चांदसिंहपुरा से प्रेमदेवी, आवां से घासीलाल बलाई, ख्वासपुरा से सीमा देवी, कनवाड़ा से दाखा देवी, बड़ौली से मदनलाल मीणा, बालून्दा से मंजू देवी, चंदवाड़ से सुनीता देवी, रामसागर से बाबूलाल निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित घोषित किए।
इसी प्रकार नासिरदा से पंकज कुमार, देवली गांव से रामधन जाट, राजमहल से गोपीलाल गुर्जर, देवीखेड़ा से दुर्गाशंकर मीणा, संथली से रामरतन गुर्जर, पोल्याड़ा से मनभर देवी, चांदली से कथूड़ देवी, टोडा का गोठड़ा से गीता देवी, जूनिया से गंगाधर, गैरोली से गोरधन मीणा, टोकरवास से प्रेम देवी, घाड़ से किशनलाल माली, चारनेट से साधना देवी, नगरफोर्ट से शंकरलाल व गुराई से मीनाक्षी उपसरपंच निर्वाचित घोषित किए गए। इनमें 5 उपसरपंच 6-6 मतों से विजय रहे है। जबकि 3 उपसरपंच 1-1 मतों से निर्वाचित हुए।
पहली बार मुस्लिम महिला बनी सरपंच
अलीगढ़. कस्बे में राजकीय आदर्श सीनियर सेकण्डरी स्कूल में पहली बार मुस्लिम समुदाय की महिला सरपंच पद पर सबिया बी 6 13 मतों विजय हुई। गुरुवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ। जिसमें कृष्णा देवी सैनी को उपसरपंच बनाया गया। सरपंच के समर्थक अपने विजयी को लेकर उत्साहित नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो