पीपलू.ग्राम पंचायत कठमाणा के गांव अरनिया कांकड में आए दिन ही लाईट के तार टूटने की घटनाएं हो रही है। शनिवार दूसरे दिन भी तार नहीं जोड़े जाने से लाइट बंद रही। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को भी अचानक तार टूटकर एक पिक अप के ऊपर गिर गए, लेकिन बिजली बंद होने से कोई हादसा नहीं हुआ। घटना की सूचना क्षेत्र के लाईन मेन व जेईएन को फोन पर दी। तो जेईएन ने कोई ध्यान नहीं दिया। उपभोक्ताओं ने इस आशय की शिकायत जिला कलक्टर को जरिए फोन दी, लेकिन बिजली निगम ने दूसरे दिन भी कोई ध्यान नहीं दिया।
पीपलू. झिराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से लेजर प्रिंटर, इन्वर्टर, आरओ मशीन, पंखे तथा वाटर कूलर लगाए गए है। प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि डॉ. बी.एल. शर्मा झिराना की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है।
यहां भी मिला सहयोग
इधर, रानोली के रा.उ.मा.विद्यालय प्रधानाचार्यहनुमान प्रसाद चौधरी ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष भंवरसिंह राजावत तथा रा.उ.मा.विद्यालय रानोली स्टाफ ने 11-11 हजार रुपए दिए। इसी तरह अर्जुन बंजारा, सुमेरसिंह, भरतयादव, अहसान नद््दाफी, पुरुषोतम जांगिड, सुरेश जांगिड़, जगदीश बैरवा, गोपाल कनोटिया, नाथीदेवी बैरवा पूर्वपंच, रामबिलास सैनी, सत्यनारायण स्वर्णकार, धूलाराम जाट ने एक-एक छत का पंखा दिया। इसी तरह रा.मा.वि. नयाटीला प्रधानाध्यापक कृष्णकुमार मीणा ने बताया कि भामाशाहों ने 7700 रुपए नकद व दो छत के पंखे दिए है।