scriptvideo: कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लगाए सरकार विरोधी नारे , अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की भी दी चेतावनी | Employees warn of indefinite work boycott | Patrika News

video: कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लगाए सरकार विरोधी नारे , अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की भी दी चेतावनी

locationटोंकPublished: Sep 06, 2018 08:43:45 am

Submitted by:

pawan sharma

राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारियों तथा पंचायत प्रसार अधिकारियों ने धरना दिया।
 

employees-warn-of-indefinite-work-boycott

टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को पटेल सर्कल पर दो अलग-अलग स्थानों पर धरना देकर सरकार विरोधी नारे लगाए।

टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद तथा राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारियों ने बुधवार को पटेल सर्कल पर दो अलग-अलग स्थानों पर धरना देकर सरकार विरोधी नारे लगाए।

उन्होंने मांगों का निस्तारण करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के बैनर तले ग्राम विकास अधिकारियों तथा पंचायत प्रसार अधिकारियों ने धरना दिया।
इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश पोरवाल, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष आशाराम मीना, प्रदेश प्रतिनिधि प्रहलाद चौधरी, शंकर सिंह, शिवजीलाल नागर, भगवान नामा, चिरंजीलाल, हेमराजसिंह सोलंकी आदि शामिल थे।
कर्मचारी फिर से करेंगे आंदोलन
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ शाखा के जिला महामंत्री राजेन्द्र च्यवनगौड़ ने बताया कि 9 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया। सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो कर्मचारियों को फिर से आंदोलन करना पड़ेगा।
इसी के तहत गुरुवार सुबह 11 बजे सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर डाक बंगले में एकत्र होंगे। यहां से रैली के रूप में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता ने की। धरने को संजय शर्मा, महावीर धाकड़, अनुराधा शर्मा, स्नेहलता, बद्रीलाल वर्मा, प्रतापमल बैरवा, जिनेन्द्र जैन, रामधन मीणा, हुसैन कायमखानी, गणेश विजय आदि ने सम्बोधित किया।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
मालपुरा. राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ब्लॉक के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार कर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन की प्रति उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को सौंपी।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष हरिसिंह के नेतृत्व में जयनारायण जाट , विजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश नामा, अशोक काबरा, सत्यनारायण जाट, असद मलिक, भंवरलाल राव, कमलेश शर्मा सहित अन्य सभी मंत्रालयिक कर्मचारी पंचायत समिति परिसर से सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रैली के रूप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहीं मंत्रालयिक कर्मचारी गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार करेंगे।
लेखा कर्मियों ने आधे दिन का किया कार्य बहिष्कार
राजस्थान लेखा एसोशिएशन के आह्वान पर बुधवार को क्षेत्र के सभी लेखा कार्मिको ने छह सूत्री मांगों के विरोध में आधे दिन का कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर रहे। लेखा कर्मियोंं ने उप
कोष कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय में आए लोगों को वापस लौटना पड़ा।
इन्होंने भी दिया
विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान एकाउंटें्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर लेखा कर्मियों ने जिला कोष कार्यालय के बाहर धरना दिया। जिलाध्यक्ष नवलकिशोर पारीक ने बताया कि कनिष्ठ लेखाकार की गे्रड पे 4200, टू टियर सिस्टम लागू करने, पदोन्नति में अनुभव की छूट, स्थानांतरण नीति आदि की मांगों को लेकर धरना दिया गया।
धरने को प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल चंदेल, प्रदेश संयुक्त मंत्री पुष्करराज, प्रांतीय प्रतिनिधि श्यामसुंदर साहू, जिला मंत्री मोहम्मद ताहिर, ज्ञानचंद जैन, राजूलाल शर्मा, सुरेश चौधरी आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो