scriptये बनाते मिले डकैती की प्लानिंग, गैंग बना चुका क्राइम की century | Gang arrest for loot planing, create century in crime | Patrika News

ये बनाते मिले डकैती की प्लानिंग, गैंग बना चुका क्राइम की century

locationटोंकPublished: Mar 01, 2017 05:33:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

कबूली चेन पर्स लूट व वाहन चोरी की 100 से ज्यादा वारदातें। 17 वाहन और देशी कट्टा सहित अन्य हथियार जब्त।

ajmer police arrest gang for loot planing 2017

ajmer police arrest gang for loot planing 2017

 जिला पुलिस की स्पेशल टीम और अलवर गेट थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रचते 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

आरोपितों ने चेन स्नेचिंग, पर्स लूट और वाहन चोरी की लगभग 100 वारदातें कबूली हैं। आरोपितों की निशानदेही पर 17 दोपहिया वाहन जब्त किए। 
आरोपितों के पास से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, दो छुरे, एक रस्सा व एक डंडा भी जब्त किया। 

पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लग्गन ने बताया कि स्पेशल टीम ने गुलाबाड़ी स्थित सीआरपीएफ ब्रिज के नीचे पांच-छह लोग होटल दाता इन के सामने वाली गली में रहने वाले सोनू के यहां डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं। 
सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आदर्शनगर बड़ल्या गांव निवासी हिम्मत सिंह रावत (19), डूमाड़ा निवासी मोमिन (22), पहाडग़ंज निवासी अशोक नाथ (30), कल्याणीपुरा निवासी विनय सिंह रावत (20) एवं बड़ल्या निवासी जयसिंह रावत (21) को धरदबोचा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो