ब्लास्ट करके एनिकट की चादर को किया क्षतिग्रस्त
ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर की शिकायत

टोंक. पीपलू उपखंड क्षेत्र के ग्राम डोडरिया में करीब 20 वर्ष पूर्व बने एनिकट को शुक्रवार मध्य रात्रि में ब्लास्ट कर तोड़े जाने के मामले की ग्रामीणों ने तहसीलदार पीपलू को ज्ञापन देकर शिकायत की हैं। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामगोपाल मीणा एवं काशीपुरा सरपंच पूर्णिमा मानसिंह मीणा, उपसरपंच जीतराम मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा को दिए ज्ञापन में बताया कि डोडरिया में करीब 20 वर्ष विधायक कोटे से 180 फीट लंबाई की पक्की चादर का निर्माण करके एनीकट बनाया गया गया था। शुक्रवार रात्रि को एनिकट की चादर को पत्थर खनन करने वालों ने ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त कर दिया हैं, जिससे इसमें भरा हुआ पूरा पानी निकल गया हैं। वहीं पानी के व्यर्थ बह जाने से डोडरिया में पशुपालकों के समक्ष मवेशियों को पानी पिलाने तथा गांव के कुओं के जलस्तर रिचार्ज नहीं होने की समस्या पैदा हो गई हैं। एनिकट की चादर को ब्लास्ट करके तोडऩे से ग्रामीणों में गहरा रोष हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी पत्थर खनन कर एनिकट की चादर को क्षतिग्रस्त करने के मामले में खनन माफिया के विरूद्ध ग्रामीणों ने 25 जून 2020 को पीपलू उपखंड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय को ज्ञापन देकर शिकायत की थी। ऐसे में एनिकट को ब्लास्ट करके क्षतिग्रस्त कर दिए जाने से गांव की कच्ची बस्तियों के मकानों में पानी भर गया तथा कई कच्चे मकान ध्वस्त भी हो गए। इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन में पत्थर खनन करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज