scriptvideo: मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाई इवीएम तथा वीवीपेट मशीने | EVM machine kept in strong room between hard security | Patrika News

video: मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाई इवीएम तथा वीवीपेट मशीने

locationटोंकPublished: May 01, 2019 09:52:49 am

Submitted by:

pawan sharma

इवीएम तथा वीवीपेट मशीनें मंगलवार सुबह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंची। यहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

evm-machine-kept-in-strong-room-between-hard-security

video: मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाई इवीएम तथा वीवीपेट मशीने

टोंक. लोकसभा आम चुनाव में मतदान के बाद अब लोगों की नजर मतगणना पर है। मतगणना 23 मईको राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगी। टोंक जिले के बूथों की इवीएम तथा वीवीपेट मशीनें देर रात 3 बजे तक आती रही।
वहीं सवाईमाधोपुर जिले के बूथों की इवीएम तथा वीवीपेट मशीनें मंगलवार सुबह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंची। यहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है। मतगणना तक स्ट्रांग रूम के पास कोई अनजान फटक भी नहीं पाएगा।
तीन ट्रेलर को जब्त चालकों को किया गिरफ्तार

टोडारायसिंह. लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराकर लौटते समय मंगलवार तडक़े सुबह कस्बे में चुंगी नाका के निकट बजरी भरकर जा रहे तीन ट्रेलर को जब्त कर वाहन चालको समेत पुलिस के सुपुर्द किया है।
उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी, तहसीलदार कपिल शर्मा सोमवार देर शाम लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के बाद मंगलवार तडक़े सुबह 3 बजे टोंक जिला मुख्यालय से टोडारायसिंह लौट रहे थे।

इसी बीच कस्बे में छाण खरेड़ा मार्ग पर चुंगी नाके चौराहे के निकट बजरी से भरे तीन ट्रेलर को जब्त टोडारायसिंह थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया है।
साथ ही चालक छापरी तहसील फागी घनश्याम पुत्र नारायण, लापोडिया निवासी कमल सिंह पुत्र छीतरमल व रामजीलाल पुत्र मूलचंद गूर्जर को मय वाहन के थानाधिकारी के सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए है।साथ ही सहायक खनिज अभियंता टोंक व जिला परिवहन अधिकारी टोंक को अग्रिम कार्रवाही के निर्देश दिए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो