उन्होंने बताया कि ङ्क्षसगल डेड बॉडी फ्रिजर के लिए 225000, 50 लीटर के दो नए आरओ सिस्टम के लिए 70 हजार, 2 हेमोक्यू एचबी 301 मशीन मय स्ट्रीप (ब्लड बैंक में ) के लिए एक लाख 6 हजार 200, 100 आइरन बैंच के लिए 4 लाख 30 हजार व 20 आइरन के डेजर्ट कूलर स्टैण्ड सहित के लिए 2 लाख 40 हजार डीएमएफटी फण्ड से मिले हैं। इससे सामान खरीद प्रक्रिया कर दी गई है।
डेड-बाडी रहेगी सुरक्षित अस्पताल के मुर्दा घर में डीप-फ्रिजर नहीं होने के कारण अधिक समय तक शवों को सुरक्षित रखने के लिए परेशानी हो रही थी। डी-फ्रिजर आने पर शव सुरक्षित रह पाएगा।
बार-बार आरओ होता है खराब सआदत अस्पताल में लगा आरओ सिस्टम पुराना होने के कारण सही कराने के बाद भी बार-बार खराब हो रहा है। इस कारण अस्पताल में मरीजों व आने वाले लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। नए आरओ के लगने क बाद पानी की समस्या का समाधान हो पाएगा।
गर्मी से मिलेगी राहत तो बैठने के लिए मिलेगी बैंच
इन दिनों सआदत व जनाना अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों का गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो रहा है। वार्ड में पंखे कूलर की पर्याप्त मात्रा में सुविधा नहीं है। इसी प्रकार वार्ड में बैंच नहीं होने के कारण भर्ती मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों सआदत व जनाना अस्पताल में भर्ती मरीजों व परिजनों का गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो रहा है। वार्ड में पंखे कूलर की पर्याप्त मात्रा में सुविधा नहीं है। इसी प्रकार वार्ड में बैंच नहीं होने के कारण भर्ती मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।