टोंक

पूर्णिमा पर श्रीजी के दरबार में श्रद्धालुओं का मेला, दर्शनों के लिए दिनभर लगी रही कतार

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को श्रीकल्याणजी मन्दिर में दिनभर श्रीजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा।
 

टोंकFeb 10, 2020 / 05:19 pm

pawan sharma

पूर्णिमा पर श्रीजी के दरबार में श्रद्धालुओं का मेला, दर्शनों के लिए दिनभर लगी रही कतार

डिग्गी. कस्बे में रविवार को मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को श्रीकल्याणजी मन्दिर में दिनभर श्रीजी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। सुबह विजय सागर तालाब में स्नान के बाद मंगला आरती के साथ ही श्रीजी की एक झलक पाने के लिए मन्दिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगना शुरु हो गई।
दिनभर मन्दिर के अन्दर व बाहर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। रविवार व पूर्णिमा एक साथ होने से जयपुर, फागी, रानोली, कठमाणा, मालपुरा, केकड़ी, टोंक, निवाई सहित कई स्थानों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीजी के दर्शन कर मन्नत मांगी। इस अवसर पर श्रीजी की मनमोहक झांकी सजाई गई। दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल भी मंगला आरती के साथ ही मन्दिर में मय दल-बल के मुस्तैदी से तैनात रहकर व्यवस्थाओं में लगे रहे।
पूर्णिमा पर दादाबाड़ी में उमड़े श्रद्धालु
मालपुरा. जैन श्वेताम्बर दादाबाड़ी में रविवार को माघ शुक्ल पूर्णिमा पर श्रद्वालुओं ने बड़ी पूजा कर पुण्य कमाया। प्रात: साढ़े 8 बजे वासुपूज्य भगवान के मंदिर व दादाबाड़ी में बडी पूजा, प्रक्षालन, स्नात्र पूजा श्रद्वालु अंकुर जैन अहमदाबाद, निलेश कासंटीया शिवपुरी, रिषभ संचेती दिल्ली, ललीत कुमार मुम्बई,राजमल टांटीया जोधपुर सहित जयपुर, विजयनगर, केकडी, अजमेर के श्रद्वालुओ ने पूजन किया गया। वही इस अवसर पर संघ व्यवस्थापक राजेन्द्र कुमार, शिखर चंद, अवधेश शर्मा सहित कई लोगों ने सभी लाभार्थी का अभिनन्दन किया।

गीता पाठ में उमड़े श्रद्धालु
निवाई. स्थानीय श्री गोपीनाथजी के मंदिर में रविवार को पूर्णिमा पर्व पर सनातन धर्म सत्संग मंडल के तत्वावधान में गीता पाठ का आयोजन किया गया। मंडल के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि पूर्णिमा पर्व को लेकर गोपीनाथ के मंदिर में 51 आसन गीता पाठ का आयोजन किया गया।
जिससे आसपास का वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण पारीक, कजोड़ मल शर्मा, दामोदर शर्मा, हनुमानप्रसाद शर्मा, कैलाशचंद अग्रवाल, रामू अग्रवाल, चिरंजीलाल नाटाणी, चंद्रप्रकाश खंडेलवाल, राजेंद्र कुमार एवं कैलाश चंद सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.