इसी दौरान पैंथर वाले कमरे के पास दूसरे कमरे में पहले से बैठे मकान मालिक ने तुरंत कमरे की अंदर से कुंदी बंद कर जान बचाई। उधर पैंथर के कमरे में घुसने की खबर जैसे ही नगरफोर्ट के लोगों को लगी तो वे हाथों में लाठियां लेकर मौके की और पहुंचे और आस पास की छतों पर लोग चढ़ गए।
इस दौरान नगरफोर्ट थाना प्रभारी सलीम खान आदि भी मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से काफी दूर किया। मौके पर वन विभाग टीम पहुंची। वनपाल बद्री लाल माली ने कमरे में देखकर बताया कि पैंथर है। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया को हटाया।
जख्मी हीरा लाल सैनी (50) ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह नगरफोर्ट कस्बे से सटे खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। अचानक एक वन्यजीव आया और उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान वह चिल्लाता हुआ घरों की दौड़ा।
जख्मी हीरा लाल सैनी (50) ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह नगरफोर्ट कस्बे से सटे खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। अचानक एक वन्यजीव आया और उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान वह चिल्लाता हुआ घरों की दौड़ा।
उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इसी बीच वन्यजीव हड़बड़ाहट में दौड़ता हुआ करीब सो -डेढ़ सो फीट दूरी पर ही एक मकान में घुस गया।
यह देख मकान की दूसरी मंजिल के कमरे के पास खड़ा मकान मालिक महेंद्र गोस्वामी ने कमरे में घुसकर अंदर से कुंदी लगा ली।
यह देख मकान की दूसरी मंजिल के कमरे के पास खड़ा मकान मालिक महेंद्र गोस्वामी ने कमरे में घुसकर अंदर से कुंदी लगा ली।
उसके कुछ पल भर में ही वन्यजीव दूसरी मंजिल पर छलांग लगाकर पास के कमरे में घुस गया। दो घंटे से जहां महेंद्र गोस्वामी भी कमरे में बंद रहा तो उसके पास के कमरे में पैंथर भी बैठा रहा। इससे लोग दहशत में आ गए। लोग आस पास के मकानों को छोडकऱ अन्य परिचितों के मकानों में शरण ली। मोके पर उपाधीक्षक भी पहुंचे।
महेंद्र गोस्वामी के परिवार के अन्य सदस्य पास के बालापुरा के पास खेत पर गए हुए थे । वरना ङ्क्षहसक हुए पैंथर उन पर भी जानलेवा हमला कर सकता था ।