मंडी में अव्यवस्थाओं से परेशान हैं किसान, नहीं मिल पा रहे मजदूर
टोंकPublished: Mar 19, 2023 08:23:31 pm
बाहर से माल लेकर आने वाले किसानों को दिनभर इंतजार करना पड़ता है। माल अधिक होने पर तो नम्बर नहीं आता। ऐसे में माल की सुरक्षा की समस्या भी रहती है।


मंडी में अव्यवस्थाओं से परेशान हैं किसान, नहीं मिल पा रहे मजदूर
उनियारा. उपखंड की सबसे बड़ी कृषि मंडी में प्रतिदिन 1000 बोरी की आवक हो रही है। बम्पर पैदावार के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं मंडी में अच्छी आवक से व्यापारी भी खुश हैं। लेकिन अगर क्षेत्र में सरसों की आवक को देखा जाए तो यह उसका एक बटा चार हिस्सा भी नहीं है। क्योंकि किसान कृषि मंडी में अपनी ङ्क्षजस को देना ज्यादा उचित नहीं समझते और बाहर ही व्यापारियों को देने में प्राथमिकता देते हैं।