script

किसानों ने किया हंगामा, लगाए आरोप

locationटोंकPublished: Nov 23, 2021 06:36:25 pm

कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय के ताला लगा हुए रवानापुलिस की मौजूदगी में वितरण कराए टोकन एवं खाद

किसानों ने किया हंगामा, लगाए आरोप

किसानों ने किया हंगामा, लगाए आरोप

दूनी. कस्बे के कीर मोहल्ला स्थित सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को खाद के लिए टोकन वितरण के दौरान किसानों ने मिलीभगत का आरोप लगा हंगामा कर दिया। हंगामा होने पर टोकन वितरण कर रहे कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय के ताला लगा रवाना हो गए। कृषि अधिकारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय पर टोकन वितरण कराने के बाद दुकानों पर कतार लगाकर खाद वितरित करवाया। उल्लेखनीय है कि कस्बे की दो दुकानों पर करीब ८०० खाद के कट्टे आने के बाद सहायक निदेशक कृषि राधेश्याम मीणा के निर्देश पर कीर मोहल्ला स्थित सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर गैरोली कृषि पर्यवेक्षक जयदीप सिंह एवं संथली कृषि पर्यवेक्षक जितेन्द्र चौधरी टोकन वितरण करने पहुंचे, टोकन वितरण के दौरान ही एक व्यक्ति की ओर से एक साथ दर्जनों टोकन लेकर कार्यालय के बाहर निकलते ही किसानों ने कृषि पर्यवेक्षकों पर मिलीभगत एवं चहेतों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। बाहर किसानों का हंगामा शुरू होते ही दोनों कृषि पर्यवेक्षक टोकन देने का कार्य बंदकर सहायक निदेशक कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद सहायक निदेशक मीणा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय खुलाकर टोकन एवं दुकान पर कतारें लगा खाद वितरण कार्य शुरू कराया, जो देर शाम तक जारी रहा।
हंगामा होने पर बंद किया टोकन कार्य
टोकन वितरण के दौरान किसान अंदर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। इससे कार्य बाधित हो गया। इसके बाद कार्मिक कार्य छोडक़र कार्यालय आ गए। मिलीभगत का कोई मामला नहीं है। बाद में पुलिस की मौजूदगी में किसानों को टोकन व इसके बाद खाद वितरण की।
-राधेश्याम मीणा सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, दूनी

ट्रेंडिंग वीडियो