script

पर्यटकों को मिले सुरक्षा व सुविधा

locationटोंकPublished: Feb 17, 2016 08:21:00 am

Submitted by:

Ambuj Shukla

बूंदी शहर में पर्यटकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने व पर्यटन स्थलों पर
व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने
मंगलवार को यहां सहायक पर्यटन अधिकारी को पर्यटन मंत्री के नाम पत्र सौंपा।

बूंदी शहर में पर्यटकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने व पर्यटन स्थलों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां सहायक पर्यटन अधिकारी को पर्यटन मंत्री के नाम पत्र सौंपा।

उन्होंने कहा कि विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए, ताकि शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इस मामले में भाजयुमो शहर अध्यक्ष सौरभ वर्मा की अगुवाई में आए कार्यकर्ताओं ने पत्र के साथ राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित खबरों की प्रतियां भी सौंपी।

जिसमें शहर में पर्यटकों को हो रही परेशानी और खामियों को उजागर किया हुआ है।भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि पर्यटन स्थलों पर टैफ के जवानों की सक्रियता कहीं नजर नहीं आती। शहर में सूचना बोर्ड का अभाव है।

ऐसे में पर्यटन विभाग योजना बनाए, ताकि बूंदी में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके। अधिक पर्यटक बूंदी भ्रमण पर आ सके।

 उन्होंने सहायक पर्यटन अधिकारी से जल्द सुधार की मांग की।इस दौरान शहर उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, शहर महामंत्री विकास शर्मा, आकाश नायक, विवेक तारवान, शहर मंत्री शैलेन्द्र सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो