scriptFire in the enclosure due to short circuit | शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू | Patrika News

शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू

locationटोंकPublished: May 25, 2023 04:06:26 pm

Submitted by:

pawan sharma

थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू
शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू
नगरफोर्ट. थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई। बाड़े में पशु भी बंधे हुए थे, लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से पशुओं को खोल दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.