शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू
टोंकPublished: May 25, 2023 04:06:26 pm
थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई।


शॉर्ट सर्किट से लगी बाड़े में आग, दमकल से पाया आग पर काबू
नगरफोर्ट. थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई। बाड़े में पशु भी बंधे हुए थे, लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से पशुओं को खोल दिया गया।