scriptवार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व कृषि मंत्री सैनी ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत | First Annual Festival Agrikod 2019 Festival was organized | Patrika News

वार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व कृषि मंत्री सैनी ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

locationटोंकPublished: Apr 14, 2019 07:15:20 pm

Submitted by:

pawan sharma

प. दीनदयाल कृषि महाविद्यालय में प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह व एग्रीकोड 2019 आयोजित हुआ।
 

first-annual-festival-agrikod-2019-festival-was-organized

वार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व कृषि मंत्री सैनी ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

देवली. प. दीनदयाल कृषि महाविद्यालय में प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह व एग्रीकोड 2019 आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री प्रभुुलाल सैनी व विशिष्ट अतिथि सीआईएसएफ आरटीसी के डीआईजी सरोजकान्त मल्लिक थे, जिन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की।

इस मौके मुख्य अतिथि सैनी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन का मानव जीवन पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में कृषि में नवाचार की सख्त आवश्यकता महसूस होने लगी है।
विशिष्ट अतिथि डीआईजी मल्लिक ने सीआईएसएफ की गतिविधियों की जानकारी दी तथा जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढऩे को कहा।

समारोह में मनु एण्ड ग्रुप ने लेजी डांस, अंतिमा ने चरी नृत्य, चन्द्रशेखर ग्रुप ने पंजाबी नृत्य, राधेश्याम, स्वप्निल ने हरियाणवी नृत्य, कुशाग्र एण्ड ग्रुप ने आंतकवाद एक अभिशाप विषय पर नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।
इसी प्रकार विधि एण्ड ग्रुप ने कॉलेज जीवन पर नाटक पेश समाज को संदेश दिया। इस बीच महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कॉलेज निदेशक दिनेश अग्रवाल ने कृति स्वर्णकार को बेस्ट स्टूडेंंट ऑफ बैच 2015 का अवार्ड दिया।
इसी प्रकार एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड, अचीवमेंट अवार्ड, आउट स्टेण्डिंग इंप्रूवमेंट अवार्ड विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान निदेशक दिनेश अग्रवाल ने महाविद्यालय की स्थापना व उदेश्यों पर प्रकाश डाला।

प्रबंध निदेशक राकेश अग्रवाल ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। समापन पर महाविद्यालय प्रशासन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो