जांगिड़ समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
जांगिड़ समाज का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

टोंक. अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी कर्मचारी महासंघ द्वारा रविवार को प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला टोंक में आयोजत किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, विशिष्ट अतिथि जांगिड़ महासभा जिलाध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष बद्री लाल जांगिड़, शिवजीलाल, पूरणमल, ने मां सरस्वती व विश्वकर्मा भगवान की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन किए जाने के साथ हुई। कार्यक्रम प्रभारी परमेश्वर जांगिड़ रहे।
इस दौरान समाज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। वहीं समाज की प्रतिभावान छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र पराना ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान से बड़ा कोई धन नहीं हैं। समाज में शिक्षागत ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए छात्र-छात्राओं को सामाजिक मंचों पर सम्मानित करना जरूरी हैं।
इससे प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता हैं। आगे चलकर यही युवा परिवार से लेकर देश की तरक्की में सहायक सिद्ध होते हैं। जिलाध्यक्ष पराना ने कहा कि जांगिड़ समाज ने अपनी कड़ी मेहनत व संघर्ष के बल बूते पर देश में अलग पहचान बनाई है। इस समाज ने सूई से लेकर जहाज तक बनाकर देश को अपने कौशल का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज लोगों के उत्थान के लिए समाज व अन्य वर्ग मे फैली बुराईयों के खात्में के लिए तथा देश के निर्माण में लगा रहता है। हमें समाज में फैली सभी कुरीतियों को जड़ से मिटानें का काम करना होगा।
कार्यक्रम में समाज के अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर अपने विचार रखें। इस मौके समारोह में 100 से अधिक प्रतिभावान छात्र छात्राओं सहित राजकीय कर्मचारी, नवनियुक्त कर्मचारियों व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
इस मौके कार्यकारिणी राजेश जांगिड़ ,बाबूलाल जांगिड़, नंदकिशोर जांगिड़ घनश्याम जांगिड़, सुरेन्द्र जांगिड़, चौथमल जांगिड, गणपत जांगिड, मंदिर अध्यक्ष उनियारा रमेश जांगिड़, शंभू दयाल जांगिड, मनोरंजन जांगिड, मुकेश जांगिड, प्रदेश उपाध्यक्ष भैरूलाल, पूर्व तहसील अध्यक्ष कजोड़मल, युवा शक्ति तहसील अध्यक्ष पीपलू कृष्णकुमार जांगिड़, मालपुरा युवा शक्ति तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण जांगिड़, टोडारायसिंह युवा शक्ति तहसील अध्यक्ष कमलेश, तहसील महासभा टोंक तहसील अध्यक्ष महेश भरनी, उनियारा तहसील सभा रामधन, निवाई तहसील सभा नारायण लाल, पीपलू तहसील सभा गोपाल, देवली तहसील सभा दुर्गा लाल जांगिड़ सहित समाज बंधु उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज