script

video: जमीनी विवाद में महिला सरपंच व परिजनों पर घर में घुसकर किसा जानलेवा हमला, सरपंच सहित पांच जने हुए घायल

locationटोंकPublished: May 30, 2018 08:35:32 am

Submitted by:

pawan sharma

मामले को लेकर दोनों पक्षों ने 26 जनों के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज कराए हैं।
 

Attack on the Sarpanch family

लाम्बाहरिसिंह मालपुरा अस्पताल में घायल का उपचार करते चिकित्साकर्मी व घायल सरपंच हेमलता जाट।

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के मांदोलाई गांव में सोमवार देर रात जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर सरपंच समेत परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें सरपंच समेत पांच जने घायल हो गए। घायलों को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने 26 जनों के खिलाफ मारपीट के मामले दर्ज कराए हैं।
थाना प्रभारी रतनलाल खटीक ने बताया कि सोमवार रात करीब दस बजे मांदोलाई निवासी बंशीलाल, लादू, जब्बर सिंह, सांवरा, गोविन्द, नवीन, रेखा, लाली, दीपक जाट लकडिय़ां, सरिया व कुल्हाड़ी लेकर संतोष जाट के घर में घुस गए और हमला कर दिया। पास में सो रहे हरिशंकर जाट ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी।
इस दौरान मौके पर आए संतोष के परिजन राजू, कैलाश, दिनेश व सरपंच हेमलता समेत अन्य परिजनों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इससे वे घायल हो गए। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने संतोष के कपड़े फाड़ दिए तथा नथ तोडकऱ ले गए।
बाद में घायल हरिशंकर, राजू, दिनेश, संतोष व सरपंच हेमलता को मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने हरिशंकर को जयपुर रैफर कर दिया। हरिशंकर ने दस जनों के मामला दर्ज कराया है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष के बंशीलाल, लादू, नवीन, रसाल देवी व जब्बार के हल्की चोट आई।
पुलिस ने मालपुरा अस्पताल में उनका उपचार कराया। बंशीलाल ने मांदोलाई निवासी हरिशंकर, मदन, रामेश्वर, राजू, जीतराम, हेमराज, किशन, गोपाल, प्रकाश, भंवर, जगदीश, धनराज, दिनेश, संतोक, सफना, मोहनी, कमला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मालपुरा. बीसलपुर ग्रामीण पेयजल योजना की राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन लेने पर जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता तारा स्वामी ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाना मालपुरा में मामला दर्ज कराया है। जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियन्ता तारा स्वामी ने बताया कि बीसलपुर ग्रामीण पेयजल योजना की राइजिंग लाइन से अवैध रूप से कनेक्शन लेने पर देशमा ग्राम पंचायत के पीनणी गंाव निवासी सत्यनारायण गुर्जर व गनवर गांव में नन्दलाल सिनसिनवार, भंवरलाल, रामकिशन, रामनारायण कहारिया व सोहन सैन के खिलाफ विभाग की राइजिंग लाइन को बार-बार क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन लेने का थाना मालपुरा में मामला दर्ज कराया है।

ट्रेंडिंग वीडियो